Kanpur: फरार कैदी की पत्नी भी घर से गायब, पुलिस ने जताई साजिश की आशंका, जानिए पूरा मामला

कानपुर, अमृत विचार। बुधवार को न्यायालय परिसर से फरार हुए सजायाफ्ता बंदी शकील अहमद का 24 घंटे बाद भी पुलिस कोई सुराग नहीं लगा सकी है। कोतवाली और नरवल पुलिस दबिश दे रही हैं। पुलिस कैदी के भागने में षडयंत्र की आशंका जता रही है क्योंकि कैदी की पत्नी भी घर से गायब है। अनुमान है कि वह भी उसके साथ फरार हुई है।
एसीपी कोतवाली आशुतोष कुमार ने बताया कि अभी तक की जांच में सामने आया है कि 17 मार्च को कैदी शकील की पत्नी उससे जेल में मिलने पहुंची थी। तब उसने उसे कपड़े आदि दिए थे। आशंका है कि अधिवक्ताओं जैसे कपड़े पहनकर पेशी के दौरान न्यायालय परिसर से फरार होने की दोनों ने योजना बनाई हो। पुलिस अब तक इस मामले में लगभग 80 कैमरों को खंगाल चुकी है। वह सरसैया घाट पर ई रिक्शे पर परिवार संग सवार दिखा।
पत्नी का फोन बंद जाने के चलते पुलिस को कोई सुराग नहीं लग सका है। चूंकि कैदी नरवल थानाक्षेत्र का रहने वाला है इसलिए नरवल पुलिस की एक टीम भी तलाश में जुटी है। एसीपी कोतवाली के अनुसार आसपास के जिलों में कैदी शकील का फोटो सर्कुलेट कर दिया गया है। मामले में लापरवाही बरतने पर सिपाही सिराज के खिलाफ कोतवाली थाने में रिपोर्ट दर्ज हुई है। सिपाही की रिपोर्ट बनाकर अधिकारियों को भेजी जाएगी, तब विभागीय कार्रवाई होगी।