दिन में रेकी...रात में हाथ करते साफ; इटावा पुलिस के चंगुल में फंसे तीन शातिर चोर
चोरी की घटनाओं का खुलासा, अन्य साथियों के नाम भी उजागर
1.jpg)
इटावा, अमृत विचार। दिन में रेकी करके रात में चोरी की वारदात अंजाम देने वाले तीन शातिर चोरों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने शातिरों के पास से तमंचे कारतूसों के साथ चोरी किए जेवरात, दो बाइक तथा चरस व गांजा बरामद किया गया। बरामद माल की कीमत चार लाख रुपये बताई जा रही है। तीनों ने चोरी की घटनाओं का खुलासा करते अपने साथियों की जानकारी दी है।
एसएसपी संजय वर्मा ने बताया कि सटीक सूचना के तहत एसओजी टीम प्रभारी समित चौधरी, सर्विलांस टीम प्रभारी नागेंद्र चौधरी व बकेवर थाना प्रभारी निरीक्षक भूपेंद्र सिंह राठी फोर्स के साथ थाना बकेवर क्षेत्र में गांव आनेपुर तिराहे पर बुधवार रात वाहन चेकिंग कर रहे थे। इसी दौरान दो बाइक पर सवार होकर तीन युवक आते दिखाई दिए।
पुलिस ने जब रुकने का इशारा किया तो वह भागने लगे। पुलिस ने घेराबंदी करके तीनों को पकड़ लिया। पकड़े जाने पर तीनों ने आगरा में थाना शमसाबाद क्षेत्र में गांव हुमायूं पुर का सत्येन्द्र, हमीरपुर में थाना कुरारा क्षेत्र में गांव लल्ली का डेरा का गोरेलाल तथा आगरा में थाना डॉकी में महलवास हाल निवास थाना चकरनगर क्षेत्र में गांव पिलुआ का रघुवीर उर्फ टीटू नाम पता बताया।
शातिरों के पास से दो तमंचे, चार कारतूस, 80 ग्राम चरस, सवा दो किलो गांजा, 15 सौ रुपये, सोने चांदी के जेवरात तथा दो बाइक बरामद हुई। रघुवीर उर्फ टीटू के खिलाफ 15, गोरेलाल के खिलाफ नौ तथा सत्येंद्र के खिलाफ 13 अभियोग पहले से दर्ज हैं। इन लोगों ने चोरी की घटनाओं का खुलासा करते हुए अपने साथियों की जानकारी दी है जिनकी तलाश की जा रही है।
दिन में रेकी करके सूने घर को बनाते निशाना
पूछताछ में पकडे गए लोगों ने बताया कि अपने साथियों के साथ दिन में अलग-अलग क्षेत्र में जाकर गांजा, चरस बेचने की आड़ में रेकी करके सूने घर को निशाना बनाकर लोकेशन देखकर रात में वारदात को अंजाम देते थे। इसके तहत थाना बकेवर क्षेत्र में निवाड़ी कला तथा भरथना नगर में बृजराज नगर से चोरी की घटनाओं का खुलासा किया। पुलिस फरार साथियों की तलाश में जुटी है।