राजस्थान: उपमुख्यमंत्री बैरवा को जान से मारने की धमकी, पुलिस ने जेल से तीन लोगों को हिरासत में लिया 

राजस्थान: उपमुख्यमंत्री बैरवा को जान से मारने की धमकी, पुलिस ने जेल से तीन लोगों को हिरासत में लिया 

जयपुर। राजस्थान के उपमुख्यमंत्री प्रेमचंद बैरवा को जान से मारने की धमकी देने के मामले में स्थानीय पुलिस ने बृहस्पतिवार को यहां की केंद्रीय जेल से तीन लोगों को हिरासत में लिया। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने यह जानकारी दी। अधिकारी ने बताया कि जिस मोबाइल फोन से पुलिस नियंत्रण कक्ष को फोन कर यह धमकी दी गई थी उसकी लोकेशन का पता लगाकर जयपुर सेंट्रल जेल में आरोपियों से बरामद कर लिया गया है। राज्य के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) उत्कल रंजन साहू ने कहा कि निचले स्तर पर ‘सिस्टम’ में कमी के कारण मोबाइल और सिम जेलों में पहुंच जाते हैं। 

उन्होंने पत्रकारों से बातचीत में कहा, ‘‘राज्य की जेलों में हाईटेक जैमर सिस्टम लगाए जाएंगे, ताकि अगर कोई जेल में मोबाइल और सिम भेजेगा भी तो कॉल नहीं हो पाएंगी।’’ साहू ने कहा कि समय-समय पर जेलों में मोबाइल फोन से धमकियां दी जा रही हैं और बातचीत की जा रही है। उन्होंने कहा कि जेलों में मोबाइल और सिम कार्ड नहीं पहुंचने चाहिए, लेकिन निचले स्तर पर सिस्टम में कमी के कारण जेलों में मोबाइल और सिम पहुंचने की घटनाएं सामने आ रही हैं। 

जयपुर के पुलिस आयुक्त बीजू जॉर्ज जोसेफ ने बताया कि कल शाम पुलिस कंट्रोल रूम में एक कॉल आई थी, जिसमें कॉल करने वाले ने उपमुख्यमंत्री को जान से मारने की धमकी दी थी। जोसेफ के अनुसार, फोन की 'लोकेशन' जब पता की गई, तो यह केंद्रीय जेल की निकली और इस पर कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम को जेल भेजा गया। उन्होंने बताया कि देर रात तक जेल की तलाशी ली गई, साथ ही आज सुबह भी तलाशी ली गयी। 

उन्होंने बताया कि आज तीन युवकों को हिरासत में लिया गया है, जिनके पास से मोबाइल बरामद किया गया है। जोसेफ के अनुसार, यह वही मोबाइल फोन है जिससे धमकी दी गई थी। उल्लेखनीय है कि महीना भर पहले दौसा की श्यालवास केंद्रीय जेल में बंद एक कैदी ने पुलिस नियंत्रण कक्ष को फोन कर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को जान से मारने की धमकी दी थी। इस मामले में जेलर को हटाते हुए दो जेलकर्मियों को निलंबित किया गया था।

ये भी पढ़ें- लोकसभा अध्यक्ष ने राहुल के बाद अब पप्पू यादव को सदन की मर्यादा की याद दिलाई, दी ये नसीहत