बदायूं: होली मनाने घर आए किशोर फांसी लगाकर दी जान...परिवार में मचा कोहराम

बदायूं, अमृत विचार। होली के त्योहार पर घर पर आ किशोर ने फंदा लगाकर जान दे दी। परिजनों में चीत्कार मच गया। शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया।
मुजरिया थाना क्षेत्र के गांव बितरोई निवासी मोनू (17) पुत्र राजेंद्र प्रसाद अपने बड़े भाई सोनू और बहन खुशबू के साथ पंजाब के जालंधर में रहकर नौकरी करते थे। वह होली के त्यौहार पर अपने गांव आए थे। फिर यहीं रुक गए। बुधवार रात मोनू शव घर के कमरे के कुंडे में दुपट्टा से फंदे पर लटका मिला। मोबाइल का चार्ज लेने के लिए उनके घर पर आए पड़ोसी के बच्चे ने शव फंदे पर लटका देखा तो वह चिल्लाया और अपने परिजनों को सूचना दी।
बच्चे की मांग ने फोन करके सोनू और पुलिस को सूचना दी। कुछ देर के बाद पुलिस और रात को मोनू के भाई-बहन जालंधर से घर पहुंचे। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। मृतक के भाई ने बताया कि माता-पिता की बीमारी से पहले ही मौत हो चुकी है। दोनों भाई और बहन जालंधर में नौकरी करते थे।
ये भी पढ़ें - बदायूं: शहर के अधिकांश इलाकों में प्लाऊ की व्यवस्था नहीं, टोटी ही चोरी