कानपुर देहात में फंदे से लटका मिला संविदा लाइनमैन का शव...परिजन बेहाल; दरवाजा तोड़कर निकाला शव 

कानपुर देहात में फंदे से लटका मिला संविदा लाइनमैन का शव...परिजन बेहाल; दरवाजा तोड़कर निकाला शव 

कानपुर देहात, अमृत विचार। मूसानगर के अमिलिया गांव में देर रात विद्युत विभाग के संविदा लाइनमैन युवक का शव अपने घर के कमरे में फंदे से लटकता मिला। जानकारी पर परिजनों में कोहराम मच गया। मूसानगर थानाक्षेत्र के अमिलिया निवासी पंकज यादव (25) का शव बुधवार देर रात घर के कमरे में पंखे के कुंडे में चादर के फंदे से लटका मिला। पिता बालकराम ने बताया कि पंकज यादव नोनापुर बिजली घर में संविदा लाइनमैन था। शाम को सभी लोग खाना खा-पीकर कमरे में सोने के लिए चले गए। गुरुवार सुबह पुत्र को आवाज दी तो कोई उत्तर नहीं मिला। 

इस पर कमरे के जिंगले से देखा तो वह फंदे से शव लटका मिला। उन्होंने डायल-112 पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने दरवाजा तोड़कर शव को निकाला और छानबीन शुरू की। जानकारी पर मृतक की पत्नी ओमवती, पुत्र प्रशांत, मां विजयलक्ष्मी समेत अन्य परिजन रोते-बिलखते रहे। थाना प्रभारी शिवनारायण सिंह ने बताया कि मृतक के पिता की फौती सूचना पर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।

ये भी पढ़ें- Kanpur: 30 मार्च से शुरू हो रहे चैत्र नवरात्र; कलश स्थापना के लिए दो शुभ मुहूर्त, यह काम करने से मां लक्ष्मी होती है प्रसन्न