Kanpur: पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों ने मुस्लिम धर्मगुरुओं के साथ की बैठक, कहा- ईद पर सड़क पर न पढ़ें नमाज
.jpg)
कानपुर, अमृत विचार। ईद को लेकर अपर पुलिस आयुक्त (कानून एवं व्यवस्था) हरीश चंदर ने वीरेन्द्र स्वरूप ऑडिटोरियम में गोष्ठी की। गोष्ठी में शामिल मुस्लिम धर्मगुरुओं और नागरिकों से कहा गया कि सड़क पर नमाज पढ़ने की अनुमति नहीं है। नागरिक अपने निर्धारित स्थलों पर ही नमाज पढ़ें। उन्होंने यातायात व्यवस्था को सुचारू बनाए रखने, सांप्रदायिक सौहार्द बनाए रखने व किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए निर्देशों की जानकारी दी। अफवाहों से बचने के लिए सतर्क रहने की सलाह दी।
इसी प्रकार दक्षिण जोन में डीसीपी साउथ दीपेंद्र नाथ चौधरी ने आगामी पर्व अलविदा जुमा व ईद को लेकर शांति एवं सुरक्षा व्यवस्था को लेकर बैठक की। सभी को नमाज को सकुशल संपन्न कराने के लिए दिशा निर्देश दिए गए। वहीं बुधवार को पुलिस कमिश्नर अखिल कुमार ने बेकनगंज अंतर्गत रहमानी मार्केट के पास पैदल मार्च कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। एसीपी अनवरगंज, प्रभारी निरीक्षक बेकनगंज को निर्देश दिए कि सड़कों पर दुकानों का सामान न फैले। न ही दुकानदार अतिक्रमण करें।
रमजान को अलविदा कहने का वक्त, नमाज कल
मुसलमानों का सबसे बरकत वाला और अल्लाह को राजी करने वाले रमजान-उल-मुबारक महीने को अलविदा कहने का वक्त आ गया है। शुक्रवार को रमजान के आखिरी जुमा को अलविदा की नमाज अदा की जाएगी। अलविदा की नमाज के लिए शहर की लगभग 300 मस्जिदों में नमाज की तैयारियां चल रही हैं। कई मस्जिदें ऐसी हैं, जहां नमाजियों की अधिक भीड़ होने के दो से तीन बार नमाज अदा कराई जाएगी। बकरमंडी बड़ी ईदगाह में पुरुष ईद की नमाज अदा करने के लिए पहु्चेंगे, वहीं मास्टर अब्दुल करीम ईदगाह फेथफुलगंज और सुजातगंज ईदगाह में महिलाएं पर्दे के पीछे से ईदगाह में नमाज अदा करेंगी। ईद की नमाज के लिए जिला प्रशासन सतर्क है।