अमरोहा : डग्गामार वाहन संचालकों से अवैध वसूली करने वालों पर एफआईआर, 125 वाहनों का किया चालान, 30 सीज किए

अमरोहा : डग्गामार वाहन संचालकों से अवैध वसूली करने वालों पर एफआईआर, 125 वाहनों का किया चालान, 30 सीज किए

अमरोहा/गजरौला। जान जोखिम में डाल रहे डग्गामार वाहनों का वीडियो वायरल होने के बाद हरकत में आई पुलिस ने कार्रवाई की है। अवैध स्टैंड बनाकर वाहनों से वसूली करने वाले तीन ठेकेदारों के खिलाफ गजरौला और डिडौली थानों में मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस ने दो दिनों में 125 डग्गामार वाहनों का चालान किया …

अमरोहा/गजरौला। जान जोखिम में डाल रहे डग्गामार वाहनों का वीडियो वायरल होने के बाद हरकत में आई पुलिस ने कार्रवाई की है। अवैध स्टैंड बनाकर वाहनों से वसूली करने वाले तीन ठेकेदारों के खिलाफ गजरौला और डिडौली थानों में मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस ने दो दिनों में 125 डग्गामार वाहनों का चालान किया है, जबकि 30 वाहन सीज किए हैं।

बुधवार एसपी आदित्य लांग्हे के आदेश के बाद पुलिस और ट्रेफिक पुलिस ने डग्गामार वाहनों के खिलाफ अभियान चलाया। सीज किए वाहनों में अवैध रूप से चल रही बसें, अवैध खनन ट्रक, टेंपो, इको आदि शामिल हैं। वहीं गजरौला थाने में निजी बस संचालक से मिली तहरीर के आधार पर अवैध स्टैंड बनाकर बस संचालकों से उगाही करने वालो दो लोगों पर मुकदमा दर्ज किया गया है।

ये लोग गजरौला से गुजरने वाली 150 बसों से करीब 67 लाख रुपये से अधिक की उगाही करते थे। डिडौली कोतवाली में भी कमल गुप्ता के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। यह भी जोया से दिल्ली की ओर चलने वाली ईको गाड़ियों से उगाही करता था। इनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस की कई टीमें लगी हुई है। सीओ धनौरा ने बताया कि मंगलवार को डग्गामार वाहन टेंपो की छत पर स्कूली छात्रों को ले जाते वायरल वीडियो के बाद टेंपो को सीज कर दिया गया है। धन उगाही कर उन्हें चलवाने का ठेका लेने वाले भूरा और कलुआ को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा।

ये भी पढ़ें :- बिजनौर : पुलिस कस्टडी से छूटकर भागा कुख्यात बदमाश आदित्य राणा, सओजी व सर्विलांस सहित छह पुलिस टीमें तलाश में जुटीं