उन्नाव में एसओजी ने पकड़े तीन अवैध हुक्का बार, 8 आरोपी दबोचे गए, इलाके में मचा हड़कंप
.jpg)
उन्नाव, अमृत विचार। शहर में संचालित अवैध हुक्का बार के विरुद्ध चले अभियान में तीन रेस्टोरेंट से तंबाकू, हुक्का व चिलम सहित अन्य समाग्री बरामद कर आठ लोगों को पुलिस ने पकड़ा। एसपी के निर्देश पर एसओजी व सर्विलांस टीम ने छापेमारी की। इससे क्षेत्र में हड़कंप मच गया। पकड़े गए लोगों पर सदर कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज की गई है।
लगातार मिल रही शिकायतों को संज्ञान लेकर एसपी दीपक भूकर के निर्देश पर एसओजी व सर्विलांस टीमों ने कोतवाली पुलिस के साथ रविवार रात शहर के फूड कोस्टा रेस्टोरेंट, फ्लोर हाउस रेस्टोरेंट व पिज्जा केव रेस्टोरेंट में छापा मारा।
जहां अवैध हुक्का बार संचालित होता मिला। इस पर पुलिस ने साहिल चौधरी पुत्र रोहित निवासी पीडी नगर, रमन पुत्र सुरेश निवासी कुटी बन्जौरा माखी, विशाल पुत्र राजकुमार निवासी पटियारा माखी, सूरज पुत्र रामकुमार निवासी रिठनई अचलगंज, हर्षित पुत्र रवि शुक्ला निवासी बुधवारी धवन रोड, अनूप पुत्र सुशील निवासी सेंट ज्यूड्स वाली गली पीताम्बर नगर, पीयूष पुत्र अनिल सोनकर निवासी पीडी नगर व सूरज पुत्र गिरजा शंकर निवासी पुरानी बाजार को पकड़ा। मौके से 21 हुक्का, 18 चिलम, 18 पाइप, 2 हीटर, चिमटी, कोयला, 23 पैकेट तंबाकू व 3 डिब्बी तंबाकू बरामद हुई। पुलिस ने पकड़े गए लोगों व संचालक पर रिपोर्ट दर्ज की है।