Barabanki News : जिला अस्पताल में सशुल्क जांच कराने को मजबूर मरीज

Barabanki News : जिला अस्पताल में सशुल्क जांच कराने को मजबूर मरीज

Barabanki, Amrit Vichar : लाख प्रयास के बाद भी जिला अस्पताल के हाल सुधरने का नाम नहीं ले रहे। पुरस्कार मिलने की बात जानकर एकबारगी लोगों राहत का एहसास जरूर कराती है, पर यहां आने वाले मरीजों की बदहाली इस पुरस्कार के रंग बेरंग कर दे रही है। सेवाओं, सुविधाओं में सुधार कर दिया जाए तब ही अस्पताल का मान बढ़ सकता है। जिला अस्पताल में मरीजों की सबसे ज्यादा भीड़ उमड़ती है। इसकी वजह यहां की सेवाओं, सुविधाओं से कहीं बढ़कर मरीजों की सस्ते इलाज की आस है।

उदाहरण के लिए अस्पताल परिसर में स्थित ब्लड बैंक पैथोलॉजी की ही कर ली जाए, तो यहां के कर्मी अपनी जिम्मेदारी को गंभीरता से नहीं निभा रहे। फोटो में मौजूद घड़ी ही प्रमाण दे रही कि यहां तैनात कर्मी सोमवार सुबह करीब साढ़े आठ बजे तक अपनी जगह पर नहीं पहुंचे थे। जबकि काफी पहले से ही ब्लड जांच, रिपोर्ट लेने वाले मरीज कतारबद्ध मिले। उनके हिस्से इंतजार व झिड़की के अलावा कुछ और नहीं आया। मरीज कई बार यहां की शिकायत कर चुके हैं। दूसरा अहम विषय थायरायड समेत अन्य महंगी जांच से भी जुड़ा है। जिसकी जांच यहां नहीं हो पाती। ऐसे में लोग जिला अस्पताल परिसर में ही बनी लोहिया अस्पताल की पैथोलॉजी में सशुल्क जांच कराने को मंजूर हैं।

ऐसा नहीं कि अस्पताल प्रशासन के पास जांच की सुविधा नहीं लेकिन जगह की कमी बताकर जांच सेंटर महिला अस्पताल में बना दिया गया है। पुरुष अस्पताल आने वाले अधिकांश मरीज यह बात नहीं जानते क्योंकि इसकी सूचना भी उन्हें जिम्मेदारों द्वारा नहीं दी जा रही। विवश होकर वह लोहिया पैथोलॉजी में सशुल्क जांच कराने को मजबूर हैं। वहीं जिला अस्पताल के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डा. वीपी सिंह ने बताया कि थायरायड समेत अन्य महंगी जाचों का सेंटर महिला अस्पताल में बना हुआ है। पुरुष अस्पताल में जगह की कमी की वजह से सेंटर वहां बनाना पड़ा। ऐसे में मरीज वहां जाकर नि:शुल्क जांच करा सकते हैं।

यह भी पढ़ें:- Barabanki News : सरकारी स्कूल बना अखाड़ा, शिक्षिका की भी रिपोर्ट दर्ज