बरेली : दुर्विजय शाक्य को हिसाब बराबर करने की धमकी, वीडियो वायरल
बीजेपी कार्यकर्ता ने सपा यूथ ब्रिगेड के जिला महासचिव पर लिखाई रिपोर्ट

बरेली, अमृत विचार। भारतीय जनता पार्टी के ब्रज क्षेत्र अध्यक्ष दुर्विजय सिंह शाक्य को समाजवादी पार्टी (सपा) की सरकार आने पर हिसाब बराबर करने की धमकी देने का वीडियो वायरल हुआ है। मामले में सपा यूथ ब्रिगेड के जिला महासचिव संदीप मौर्य के खिलाफ कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज की गई है। यह रिपोर्ट कोतवाली क्षेत्र के रहने वाले भाजपा कार्यकर्ता हिमांशु ने दर्ज कराई है।
मंगलवार को संदीप मौर्य ने फेसबुक पर एक वीडियो शेयर किया था। जिसमें समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता शिवपाल सिंह यादव का बयान दिखाया गया। शेयर किए गए वीडियो के साथ संदीप मौर्य ने लिखा कि सपा सरकार बनने पर बीजेपी क्षेत्रीय अध्यक्ष दुर्विजय सिंह शाक्य से हिसाब बराबर किया जाएगा। इस धमकी को लेकर बीजेपी कार्यकर्ताओं में आक्रोश है। शिकायतकर्ता हिमांशु ने बताया कि इस तरह के बयान से शहर का माहौल बिगाड़ने की कोशिश की जा रही है। सत्ताधारी पार्टी के वरिष्ठ नेता को खुलेआम धमकी देना कानून-व्यवस्था के लिए गंभीर चुनौती है। कोतवाली प्रभारी अमित पांडे ने बताया कि तहरीर के आधार पर सपा यूथ ब्रिगेड के जिला महासचिव संदीप मौर्य के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। विवेचना में जो साक्ष्य मिलेगा उसे आधार बनाकर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
ये भी पढ़ें - Bareilly: त्रिशूल एयरफोर्स स्टेशन के विस्तार के लिए मांगी जियो रेफरेंस शेप फाइल