Ram Navami Mela 2025 : संपूर्ण मेला क्षेत्र को फायर प्रूफ बनाने के निर्देश

Ram Navami Mela 2025 : संपूर्ण मेला क्षेत्र को फायर प्रूफ बनाने के निर्देश

डीजी फायर आदित्य मिश्रा पहुंचे अयोध्या, किया रुदौली व रामजन्मभूमि फायर सर्विस का निरीक्षण

Ram Navami Mela in Ayodhya 2025 : अग्निशमन विभाग के महानिदेशक आदित्य मिश्रा सोमवार को अयोध्या पहुंचे। उन्होंने फायर सर्विस स्टेशन रुदौली व राम जन्मभूमि का निरीक्षण भी किया। इस दौरान गर्मियों के मौसम व रामनवमी मेले को लेकर विभाग की तैयारियों को परखा व आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने संपूर्ण मेला क्षेत्र को फायर प्रूफ बनाने के निर्देश दिए।

डीजी फायर सर्विस ने रामजन्मभूमि में निरीक्षण के दौरान मौजूद संसाधनों को देखा व तैनात कर्मियों को हमेशा अलर्ट रहने का निर्देश दिया। रुदौली में निरीक्षण के दौरान उन्होंने कहा कि गर्मियों के सीजन में आग लगने की घटनाओं में वृद्वि हो जाती है, ऐसे में अतिरिक्त सतर्कता बरतने की आवश्यकता है। अग्निशमन वाहनों के दुरुस्त रहने पर ही आग पर काबू पा सकेंगे।

उन्होंने अयोध्या में रामनवमी मेले की तैयारियों की भी जानकारी ली व मेला क्षेत्र में फायर ब्रिगेड की गाड़ियों की संख्या बढ़ाने का निर्देश दिया। वहीं उन्होंने जिले में उपलब्ध संसाधनों पर संतोष जताया, मुख्य अग्निशमन अधिकारी एमपी सिंह द्वारा चालकों की कमी होने की बात बताई तो उन्होंने जल्द ही इसका समाधान करने का आश्वासन दिया। इस दौरान उनके साथ आईजी प्रवीण कुमार, एसएसपी राजकरन नैयर, सीओ अयोध्या आशुतोष तिवारी व अग्निशमन विभाग के अधिकारी मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें:- Barabanki News : जिला अस्पताल में सशुल्क जांच कराने को मजबूर मरीज