बीपीएड छात्रा की आत्महत्या के बाद अकाउंट खंगालना शुरू: कानपुर में सिपाही की पुत्री का एडिट कर बनाया था अश्लील वीडियो, मांग रहे थे... 

बीपीएड छात्रा की आत्महत्या के बाद अकाउंट खंगालना शुरू: कानपुर में सिपाही की पुत्री का एडिट कर बनाया था अश्लील वीडियो, मांग रहे थे... 

कानपुर, अमृत विचार। साइबर अपराधियों की ब्लैकमेलिंग और आपत्तिजनक वीडियो भेजने पर बीपीएड छात्रा की आत्महत्या की घटना के बाद कल्याणपुर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने उसके इंटरनेट मीडिया अकाउंट खंगालने शुरू कर दिए हैं। 

आशंका जताई जा रही है कि साइबर अपराधी उसके वीडियो और फोटो को एडिट कर उससे कई दिनों से चैटिंग कर रहे थे। उसकी फ्रेंड लिस्ट और लाइक व कमेंट करने वालों को भी देखा जा रहा है और उस नंबर का पता लगाया जा रहा है।

काकादेव क्षेत्र की बीपीएड छात्रा ने होली वाले दिन फंदा लगाकर जान दे दी। उसके कई दिनों से साइबर अपराधी ब्लैकमेल कर रहे थे। उसके पिता के पास भी कॉल की गई। उन्हें वीडियो और फोटो भेज गए। इसमें कहा गया कि आपकी बेटी कॉलेज के बाहर छात्रों के ग्रुप में स्मोकिंग और ड्रिंक करती है। पिता से 50 हजार रुपये की मांग भी की। इसी तरह का मैसेज छात्रा के पास भी भेजा। 

आरोपियों ने छात्रा से भी रुपयों की मांग की। उसके न देने पर मामा और मौसी को वीडियो भेज दिया। छात्रा ने ब्लैकमेलिंग से आहत होकर आत्महत्या कर ली। इससे पूर्व उसने कल्याणपुर पुलिस से शिकायत की थी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई थी। शनिवार देर रात मामले की जांच कल्याणपुर पुलिस को दे दी गई। 

इंस्पेक्टर सुधीर कुमार ने बताया कि छात्रा के पास दो अलग-अलग नंबरों से मैसेज आए हैं। एक में गोविंद फुटवाल और दूसरे श्रेयम नाम लिखा आ रहा है। यह नंबर कहां के हैं, इसकी जांच कराई जा रही है। साथ ही छात्रा के इंटरनेट मीडिया अकाउंट को भी देखा जा रहा है। आखिर कौन ऐसा है, जिसके पास छात्रा के पिता, मामा और मौसी तक का नंबर है। इसके लिए तीन टीमें लगाई गई हैं। वहीं घरवालों से और जानकारी जुटाई जा रही है। 

13 की देर रात दर्ज हुई थी रिपोर्ट 

सिपाही पिता ने बेटी की आत्महत्या को लेकर पुलिस पर एफआईआर न दर्ज करने का जो आरोप लगाया था उसे अपर पुलिस आयुक्त कानून व्यवस्था हरीश चंदर ने सिरे से नकार दिया। उन्होंने बताया कि 13 मार्च की रात 12.29 बजे छात्रा की तहरीर पर एफआईआर दर्ज की गई थी। 

अगले दिन 14 मार्च की दोपहर बीपीएड छात्रा ने आत्महत्या कर ली थी। छात्रा ने जो आरोप लगाए हैं, उसकी गहनता से जांच की जा रही है। छात्रा के मोबाइल को पिता से मांगा गया है। छात्रा को किस-किस नंबर से कॉल आई या रुपये ट्रांसफर किए गए इसका पता लगाया जाएगा। 

यूनिवर्सिटी छात्र पर ब्लैकमेलिंग का आरोप

अपर पुलिस आयुक्त कानून व्यवस्था के अनुसार छात्रा ने अपनी तहरीर में यूनिवर्सिटी में पढ़ने वाले एक छात्र पर फोटो वीडियो भेज कर ब्लैकमेल करने का आरोप लगाया था। विवेचक जब इस संबंध में जांच करने यूर्निवर्सिटी पहुंचे तो यूनिवर्सिटी प्रशासन ने कॉलेज बंद होने का हवाला देते हुए लौटा दिया था। छात्रा का कहना था कि युवक के पास उसके पिता की पॉर्न वीडियो है। जिसे लेकर उसे ब्लैकमेल कर रहा है। छात्रा ने अपनी मां से भी इस बात को बताया था।

ये भी पढ़ें- कानपुर में संदिग्ध परिस्थितयों में मूकबधिर महिला चौथी मंजिल से गिरी, मौत; देर रात टॉप फ्लोर पर क्या करने गई थी?