बदायूं : सांड से टकराई बाइक, इलाज के दौरान युवक की मौत

इस्लामनगर क्षेत्र के गांव चिड़िया खेड़ा के पास हुआ था हादसा

बदायूं : सांड से टकराई बाइक, इलाज के दौरान युवक की मौत

इस्लामनगर, अमृत विचार। थाना इस्लामनगर क्षेत्र में बिल्सी मार्ग स्थित चिडियाखेड़ा गांव के पास बाइक सवार युवक सांड से टकरा गया। युवक गंभीर रूप से घायल हुआ। युवक को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर प्राथमिक उपचार के बाद राजकीय मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया। इलाज के दौरान युवक की मौत हो गई। परिजनों ने शव का पोस्टमार्टम कराने से इंकार कर दिया और शव अपने साथ गांव ले गए। युवक की शादी नहीं हुई थी। वह तीन भाइयों में सबसे बड़ा था।

इस्लामनगर के गांव चांदपुर निठाया निवासी रिंकू (22) पुत्र सत्यपाल गांव गुरीठा गांव में दुकान चलाकर मरीजों का इलाज करते थे। वह सुबह दुकान जाते और शाम को वापस आ जाते थे। रविवार देर रात करीब साढ़े सात बजे अपने गांव चांदपुर निठाया लौट रहे थे। गांव चिड़िया खेड़ा के पास एक सांड अचानक सड़क पर आ गया। रिंकू क बाइक अनियंत्रित हो गई। वह सांड से टकरा गए। सांड़ का सींघ रिंकू के शरीर में घुस गया। रिंकू खून से लथपथ होकर सड़क पर गिर गए। राहगीरों की सूचना पर थाना प्रभारी हरेंद्र सिंह मौके पर पहुंचे। अपनी सरकारी गाड़ी से युवक को रुदायन स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए। हालत गंभीर होने पर चिकित्सक ने रेफर कर दिया। देर रात इलाज के दौरान रिंकू ने दम तोड़ दिया। परिजनों में चीत्कार मच गया। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराने को कहा लेकिन परिजनों ने मना कर दिया। ग्रामीणों ने बताया कि गांव चिड़ियाखेड़ा के पास आए दिन छुट्टा गोवंश की वजह से हादसे होते हैं। कई बार शिकायत करने के बाद भी गोवंश को आश्रय स्थल पर नहीं भेजा गया है।

ये भी पढ़ें - बदायूं: जल जीवन मिशन के पाइप में लगी आग, लाखों का सामान जला