बिजनौर : पुलिस कस्टडी से छूटकर भागा कुख्यात बदमाश आदित्य राणा, सओजी व सर्विलांस सहित छह पुलिस टीमें तलाश में जुटीं

बिजनौर : पुलिस कस्टडी से छूटकर भागा कुख्यात बदमाश आदित्य राणा, सओजी व सर्विलांस सहित छह पुलिस टीमें तलाश में जुटीं

बिजनौर,अमृत विचार। बिजनौर निवासी कुख्यात बदमाश आदित्य राणा पेशी से लौटते समय शाहजहांपुर के एक ढाबे पर पुलिस कस्टडी से फरार हो गया। आदित्य के फरार होने से बिजनौर पुलिस महकमे में हड़कंप मचा हुआ है। आदित्य की गिरफ्तारी के लिए छह पुलिस टीमें लगाई गई हैं। स्योहारा थाना क्षेत्र के गांव राणा नंगला निवासी …

बिजनौर,अमृत विचार। बिजनौर निवासी कुख्यात बदमाश आदित्य राणा पेशी से लौटते समय शाहजहांपुर के एक ढाबे पर पुलिस कस्टडी से फरार हो गया। आदित्य के फरार होने से बिजनौर पुलिस महकमे में हड़कंप मचा हुआ है। आदित्य की गिरफ्तारी के लिए छह पुलिस टीमें लगाई गई हैं।

स्योहारा थाना क्षेत्र के गांव राणा नंगला निवासी बदमाश आदित्य राणा के खिलाफ गांव के ही दो सगे भाइयों की हत्या सहित नौ मुकदमे दर्ज हैं। इस समय आदित्य राणा लखनऊ जेल में बंद था। मंगलवार को उसे लखनऊ से पेशी पर बिजनौर कोर्ट लाया गया था। मंगलवार देर रात वापस जाते समय जब पुलिसकर्मी शाहजहांपुर में हरदोई मोड़ पर स्थित रेड चिली ढाबे पर खाना खा रहे थे। तभी आदित्य राणा शौचालय गया और दीवार फांदकर फरार हो गया।

उसके फरार होने के बाद बिजनौर पुलिस भी सतर्क है। एसओजी व सर्विलांस सहित छह पुलिस टीमों को उसकी खोज में लगाया गया है। पुलिस अधीक्षक दिनेश सिंह ने सभी थाना प्रभारियों को अलर्ट किया है तथा आदित्य राणा के गांव स्थित घर पर भी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। उसके गांव राणा नंगला को पुलिस ने छावनी में तबदील कर दिया है। वहीं तीन अगस्त 2017 में एक मुकदमे की पेशी के दौरान मुरादाबाद पुलिस की आंखों में मिर्ची डालकर 50000 का इनामी बदमाश आदित्य राना फरार हो गया था।

स्योहारा थानाध्यक्ष राजीव चौधरी ने बताया कि दो परिवारों की रंजिश का मामला है दो मर्डर हो चुके हैं। कानून व्यवस्था और परिवार की सुरक्षा के मद्देनजर गांव में भारी पुलिस बल तैनात किया गया है।

2017-18 दो भाइयों को गोलियां बरसाकर मार डाला था
14 अक्टूबर 2017 को आदित्य ने अपने साथियों के साथ मिलकर अपने गांव के ही मुकेश को सिर्फ इसलिए गोलियों से भून डाला था क्योंकि आदित्य को शक था कि मुकेश पुलिस से उसकी मुखबरी करता है। इस कत्ल के बाद मुकेश के भाई राकेश ने आदित्य और उसके साथियों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कराया था। मुकदमे की पैरोकारी कर रहा था। पुलिस ने आदित्य राणा पर इनाम की रकम 50 हज़ार से बढ़ाकर एक लाख रुपये कर दी थी। 27 नवम्बर 2018 को आदित्य गैंग के लोगों ने राकेश पर हमला किया और उसे सरेआम गोलियों से भून डाला था। राकेश की हत्या के बाद उसकी पत्नी ममतेश मुकदमे की पैरोकारी कर रही है। परिवार की सुरक्षा और गांव में शांति व्यवस्था बनाए रखने के मकसद से भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया ।

यह भी पढ़ें:-बिजनौर : केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने किया धामपुर रेलवे स्टेशन का निरीक्षण