पीलीभीत: डीएम-एसपी निकले तो 50 मिनट में अतिक्रमण मुक्त हुआ फुटपाथ, कई वाहनों के चालान

पीलीभीत, अमृत विचार: शहर की सड़कों पर सालों से चली आ रही अतिक्रमण की समस्या से निजात दिलाने के लिए इस बार खुद अफसरों ने कमान संभाली। दलबल के साथ डीएम-एसपी अचानक टीम के साथ सड़कों पर उतरे तो खलबली मच गई।
आलम ये रहा कि सख्ती के चलते 50 मिनट में ही रेलवे स्टेशन मार्ग पर फुटपाथ और सड़कें अतिक्रमण मुक्त हो गई। भारी पुलिस बल के साथ अफसरों का सख्त रुख देख अतिक्रमणकारी न तो कोई बहाना बना पाए न ही विरोध की हिम्मत जुटा सके। फिलहाल दोबारा अतिक्रमण करने पर सख्त कार्रवाई की चेतावनी दी गई है।
बता दें कि शहर की सड़कों पर अतिक्रमण की समस्या लंबे समय से बनी हुई है। कई बार अभियान चलाए गए लेकिन विरोध या फिर राजनीतिक दबाव में पस्त पड़ गए। नतीजतन फुटपाथ पर दुकानें सजाई जाने लगी और नालों के ऊपर भी अतिक्रमणकारियों ने कब्जा कर लिया।
नतीजतन दिन में कई बार जासम की दिक्कत से राहगीरों को जूझना पड़ रहा था। कई दिनों से अभियान को लेकर सुगबुगाहट चल रही थी। सोमवार शाम को डीएम संजय कुमार सिंह, एसपी अविनाश पांडेय, सिटी मजिस्ट्रेट विजय वर्धन तोमर, एसडीएम सदर आशुतोष गुप्ता, सीओ सिटी दीपक चतुर्वेदी, एआरटीओ वीरेंद्र सिंह भारी पुलिस बल के साथ पहुंचे।
सुनगढ़ी थाना गेट पर डीएम एसपी की अगुवाई में जमा हुई टीम ने जेसीबी भी मंगवा ली और नगरपालिका की टीम भी पहुंच गई। शाम करीब 5.40 बजे सुनगढ़ी तिराहा से अतिक्रमण हटाओ अभियान की शुरुआत कर दी गई।
कई दुकानों के आगे सामान रखा हुआ था और अफसरों ने सख्ती करते हुए हटवाना शुरू किया तो बाजार में अतिक्रमणकारियों के बीच खलबली मच गई। नाले के ऊपर दुकान चलाने वाले भी निशाने पर रहे। जिसे लेकर चालान की कार्रवाई करते हुए अंतिम चेतावनी दी जाती रही। फिर तो आलम ये रहा कि अफसरों के कदम बाजार तरफ बढ़ रहे थे और दुकानदार फुटपाथ घेरकर सजाई गई दुकानों को खुद ही समेटने में लग गए।
लक्ष्मी टॉकीज के पास एक दुकान के आगे सीढ़ियां बनाई जा रही थी। जिससे सड़क घेरने की तैयारी कर ली गई थी। इसे देखकर भी अधिकारियों ने नाराजगी जताई और अपनी मौजूदगी में कराए गए निर्माण को तुड़वा दिया गया।
मुख्य बाजार, छीपीयान चौराहा, ड्रमंडगंज चौराहा होते हुए टीम कोतवाली तिराहे पर पहुंची और सभी जगह अतिक्रमण हटवाने के साथ ही कार्रवाई चलती रही। शाम साढ़े छह बजे कोतवाली तिराहे पर पहुंचकर अभियान संपन्न हुआ। मगर, जो सालों में नहीं हो सका था वह अधिकारियों की मौजूदगी और सख्ती ने पचास मिनट में कर दिखाया।
डीएम-एसपी ने दोबारा अतिक्रमण करने पर पहले से अधिक चालान करने के साथ ही सख्त कार्रवाई की भी अंतिम चेतावनी दी है। अचानक चलाए गए इस अभियान से बाजार में हड़कंप मचा रहा। इस दौरान बेतरतीब वाहनों पर कार्रवाई कराई और सड़क पर कूड़ा फेंकने वालों की भी फटकार लगाई।
यह भी पढ़ें- दुस्साहस : मां को बेहोश कर मासूम का दिनदहाड़े अपहरण, पुलिस की नजर में घटना संदिग्ध, जांच जारी