कासगंज : कन्या प्राथमिक विद्यालय में बासी रोटी देने से भड़की राज्य महिला आयोग की सदस्य
जताई नराजगी, बोली बच्चों के भविष्य से खिलवाड़ नहीं की जाएंगी बर्दाश्त

कासगंज, अमृत विचार: महिला राज्य आयोग की सदस्य रेनू गौड़ ने जिले के प्राथमिक विद्यालय का औचक निरीक्षण किया। बिलराम के कन्या प्राथमिक विद्यालय में बच्चों के खाने में दिए जाने वाले माध्यान भोजन में बड़ी लापरवाही सामने आई। बासी रोटी देखकर वह भड़क गई। उन्होंने विद्यालय के शिक्षक, शिक्षिकाओं को साफ चेतावनी दी कि बच्चों के साथ दुबारा से खिलवाड़ हुई तो बर्दाश्त नहीं की जाएंगी।साथ ही उन्होंने खाद्य विभाग की टीम को बुलाकर सब्जी और रोटी के नमूने में भरने के निर्देश दिए ।
दरअसल उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग की सदस्य रेनू गौड महिलाओं और बच्चों को बेहतर से बेहतर सरकार की जनकल्याण कारी योजना और बच्चों को बेहतर शिक्षा प्रदान करने के लगातार प्रयास कर रही हैं। वह शिक्षा को बेहतर करने के लिए विद्यालयों को निरीक्षण कर भी कर रही हैं। सोमवार को अपने रूटीन दौरे पर वह अचानक बिलराम के कन्या प्राथमिक विद्यालय पर पहुंच गई। जहां निरीक्षण के दौरान बच्चों को माद्यान्ह भोजन में बासी रोटी मिली। खराब सब्जी मिली। यह देखकर उनका पारा सातवें आसमान पर पहुंच गया, क्योंकि मामाल भी बच्चों के भविष्य से खिलवाड़ का था। उन्होंने अध्यापक, अध्यापिकाओ को फटकार लगाते हुए खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम को भी मौके पर बुला लिया। टीम ने सब्जी और रोटी के नमूने लेकर जांच के लिए प्रयोगशाला भेजा है। उन्होंने साफ लिहाजे में कहा है कि बच्चे देश के होनहार भविष्य हैं। उनके साथ खिलवाड़ हुई तो बर्दाश्त नहीं की जाएंगी।
ये भी पढ़ें - कासगंज में महिला ने की आत्महत्या, फंदे पर झूलता देख परिवार के उड़ गए होश