बदायूं: जल जीवन मिशन के पाइप में लगी आग, लाखों का सामान जला

बदायूं: जल जीवन मिशन के पाइप में लगी आग, लाखों का सामान जला

इस्लामनगर, अमृत विचार : जल जीवन मिशन के तहत नगर पंचायत में पेयजल की व्यवस्था के लिए प्लास्टिक की पाइप लाइन बिछाई जा रही है। जल निगम ने कुछ कंपनियों को ठेका दिया गया है। कंपनियों ने नगर के बाहर एक प्लाट में प्लास्टिक के पाइप रखे हैं। सोमवार दोपहर लगभग 12 बजे पाइप के बंडल में अचानक आग लग गई। मौके पर अफरा-तफरी मच गई। अग्निशमन विभाग ने आग पर काबू पाया। तब तक ज्यादातर पाइप जलकर पिघल गए थे।

कस्बा इस्लामनगर सहसवान तिराहे के पास एक खाली प्लाट में रखे लाखों रुपये की कीमत के प्लास्टिक के पाइप के बंडल में अचानक आग लग गई। आग की ऊंची लपटें और काले धुंए के गुब्बार देख आसपास के लोगों का जमावड़ा लग गया। आग फैलते हुए पाइप के दूसरे बंडलों में लगती चली गई। स्थानीय लोगों ने पुलिस और अग्निशमन विभाग को सूचना दी। तकरीबन एक घंटे के बाद अग्निशमन विभाग के सहसवान स्थित फायर स्टेशन सहसवान से गाड़ी पहुंची। विभाग के कर्मचारी लाग बुझाने में जुटे। 

लोगों ने अपने समरसेबिल पंप चलाकर भी आग पर काबू पाने का प्रयास किया। तब तक पाइपों के आधिकांश बंडल जलकर राख हो गए । कस्बा के लोगो में चर्चा रही कि अग्निशमन विभाग की आग बुझाने वाली गाड़ी में पानी की क्षमता कम थी। जिसके चलते आग बुझाने में काफी समय लग गया। शाम तक आग लगने का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया। चर्चा है कि जल जीवन मिशन के ठेकेदार ने इस्लामनगर की ज्यादातर गलियां खोदकर छोड़ दी हैं। जिससे गुस्साए किसी व्यक्ति ने आग लगाई होगी। एसडीएम बिल्सी रिपु दमन सिंह ने मौके का मुआयना किया।