बदायूं : दुकान बंद करके घर जा रहे सराफा व्यापारी से तमंचे के बल पर 6 लाख की लूट
बाइक सवार तीन बदमाशों ने तमंचे के बल पर रुकवाई थी व्यापारी की स्कूटी

सहसवान, अमृत विचार: सरे शाम बाइक सवार तीन बदमाशों ने एक सर्राफा व्यापारी से तमंचे की नोंक पर नगदी, जेवर सहित छह लाख से ज्यादा की लूट कर ली और फरार हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने बदमाशों को तलाश करने का प्रयास किया लेकिन सफलता नहीं मिली। पुलिस पीड़ित से पूछताछ कर रही है। सरे शाम हुई लूट की घटना से सर्राफा व्यापारियों में दहशत व्याप्त है। एसपी देहात डॉ. केके सरोज ने मौका मुआयना किया।
सहसवान नगर के मोहल्ला सैफुल्लागंज निवासी चंदन पुत्र विपिन माहेश्वरी की मुख्य बाजार में सराफा की दुकान है। अपनी दुकान बंद करके वह सोमवार शाम लगभग 7 बजे स्कूटी से घर जा रहे थे। वह नगर के डार्लिंग रोड पर पहुंचे। पहले से मौजूद बाइक सवार तीन बदमाशों ने उन्हें तमंचा दिखाकर रोक लिया। एक बदमाश ने स्कूटी की चाबी छीन ली। स्कूटी की डिग्गी खोली। जिसमें रखे तीन लाख रुपये नगद और लगभग तीन लाख रुपये के जेवर लूट लिए। विरोध करने पर बदमाशों ने जान से मारने की धमकी दी। घटना को अंजाम देकर बदमाश भाग गए। व्यापारी ने पुलिस को सूचना दी। सीओ कर्मवीर सिंह और प्रभारी निरीक्षक घटनास्थल पर पहुंचे। बदमाशों की तलाश की लेकिन पता नहीं चला। पुलिस ने पीड़ित व्यापारी से बदमाशों के हुलिया और घटना के बारे में जानकारी की। एसपी देहात ने मौका मुआयना करके जल्द खुलासे का निर्देश दिया है। सूचना मिलने पर अन्य व्यापारी कोतवाली पहुंचे।
डार्लिंग रोड पर अब नहीं होती पुलिसकर्मियों की तैनाती
डार्लिंग रोड पर सुरक्षा की दृष्टि से काफी समय से कब्रिस्तान के पास वाले चौराहे पर पुलिस तैनात रहती थी लेकिन अब चौराहे पर पुलिस की मौजूदगी नहीं रहती। इस रोड पर पहले भी सर्राफा व्यापारियों से लूट की घटनाएं हो चुकी हैं। इसके बाद भी पुलिस की मौजूदगी न होना पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठा रहा है।
ये भी पढ़ें - बदायूं : सांड से टकराई बाइक, इलाज के दौरान युवक की मौत