Kanpur: हाईटेंशन लाइन की चपेट में आने से फर्नीचर कारीगर की मौत, परिजनों में मचा कोहराम

कानपुर, अमृत विचार। चकेरी थानाक्षेत्र में एक निर्माणाधीन मकान में काम कर रहे फर्नीचर कारीगर की हाईटेंशन लाइन की चपेट में आने से मौत हो गई। हादसे के बाद वहां पर अफरातफरी मच गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल कर आसपास रहने वाले लोगों से पूछताछ की।
चकेरी मोड़ निवासी 40 वर्षीय पप्पू शर्मा की पटेल नगर में फर्नीचर की दुकान है। परिवार में पत्नी पूजा और एक 13 वर्षीय बेटी व 10 वर्षीय बेटा है। परिजनों ने बताया कि पप्पू पिछले दस दिनों से मवैया गांव निवासी शिव सिंह के निर्माणाधीन मकान में फर्नीचर का काम कर रहा था। सोमवार दोपहर वह मकान के भूतल पर था, तभी ऊपर मौजूद मजदूरों को लोहे के पाइप पकड़ाने लगे।
जिससे पाइप मकान के ऊपर से गुजर रही हाईटेंशन लाइन में छू गया। जिससे पप्पू करंट की चपेट में आ गए। घटना के बाद आनन-फानन मकान मालिक समेत अन्य मजदूर पप्पू को लेकर कांशीराम अस्पताल पहुंचे। जहां पर डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। वहीं हादसे से परिवार में कोहराम मच गया। चकेरी इंस्पेक्टर संतोष कुमार शुक्ला ने बताया कि मकान में काम करने के दौरान हाईटेंशन लाइन की चपेट में आने से हादसा हुआ है।