शाहजहांपुर: आईआईए की एक तहसील-एक उत्पाद योजना, सीएम को दी जानकारी…

शाहजहांपुर: आईआईए की एक तहसील-एक उत्पाद योजना, सीएम को दी जानकारी…

अमृत विचार, शाहजहांपुर। इंडियन इंडस्ट्रीज एसोसिएशन (आईआईए) ने एक तहसील, एक उत्पाद योजना के तहत तहसीलों में उद्योग स्थापित करने की तैयारी कर ली है। राष्ट्रीय अध्यक्ष अशोक अग्रवाल के नेतृत्व में सीएम से मिलकर प्रतिनिधिमंडल ने जानकारी दी है। इस प्रस्ताव से शाहजहांपुर जिले में कई नये उद्योगों की स्थापना की संभावनाएं बन गई …

अमृत विचार, शाहजहांपुर। इंडियन इंडस्ट्रीज एसोसिएशन (आईआईए) ने एक तहसील, एक उत्पाद योजना के तहत तहसीलों में उद्योग स्थापित करने की तैयारी कर ली है। राष्ट्रीय अध्यक्ष अशोक अग्रवाल के नेतृत्व में सीएम से मिलकर प्रतिनिधिमंडल ने जानकारी दी है। इस प्रस्ताव से शाहजहांपुर जिले में कई नये उद्योगों की स्थापना की संभावनाएं बन गई हैं।

आईआईए के राष्ट्रीय अध्यक्ष अशोक कुमार अग्रवाल के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से उनके आवास पर मिलकर एक ट्रिलियन इकॉनोमी के लक्ष्य की पूर्ति में अपने सहयोग की जानकारी दी। राष्ट्रीय अध्यक्ष ने बताया कि प्रदेश सरकार की वन ट्रिलियन डॉलर अर्थव्यवस्था की दिशा में आईआईए द्वारा उत्तर प्रदेश की सभी तहसीलों में व्यापक औद्योगिक सर्वे के माध्यम से स्थानीय स्टार पर सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्योगों की स्थापना की तैयारी कर ली है।

इस बाबत आईआईए ने प्रत्येक तहसील में उपलब्ध कच्चे माल और स्थानीय दक्षता के आधार पर एक तहसील एक उत्पाद का चयन कर उद्योग स्थापित किये जाएंगे। कहा कि कृषि, बागवानी और पशु पालक प्रधान प्रदेश होने के नाते जिले के तहसील क्षेत्रों में खाद्य प्रसंस्करण व हस्तकला उद्योग स्थापित करने की अपार संभावनाएं हैं। इन खाद्य प्रसंस्करण उद्योगों को बढ़ावा देने के लिए आईआईए नवंबर माह के प्रथम सप्ताह में इंडिया फूड एक्सपो का आयोजन भी कर रहा है।

उन्होंने कहा है कि आईआईए की एक तहसील, एक उत्पाद योजना से जहां एक और प्रदेश के ग्रामीण क्षेत्रों तक छोटे-बड़े उद्योग स्थापित हो सकेंगे, वहीं स्थानीय युवकों को रोजगार प्राप्त होगा और उनका शहरों की ओर पलायन रुकेगा। इससे किसानों की आय में वृद्धि के साथ प्रदेश की एक ट्रिलियन डॉलर अर्थव्यवस्था के लक्ष्य की प्राप्ति में भी सफलता मिलेगी। इसी के तहत नवंबर के प्रथम सप्ताह में उत्तर प्रदेश उद्यमी महासम्मेलन किया जाएगा।

यह भी पढ़ें- बिजनौर का कुख्यात अपराधी शाहजहांपुर से फरार, तलाश में जुटीं पुलिस की टीमें