लखीमपुर खीरी : योगी सरकार ने पूरे किए आठ साल, प्रभारी मंत्री ने पेश किया रिपोर्ट कार्ड

Amrit Vichar Network
Published By Pradeep Kumar
On

प्रभारी मंत्री ने मेले में सीएम योगी के कार्यकाल का किया महिमामंडन

लखीमपुर खीरी, अमृत विचार: सूबे की योगी सरकार ने आठ साल पूरे कर लिए हैं। इसका महिमा मंडन करने के लिए जिला प्रशासन ने आईटीआई में तीन दिवसीय मेले का आयोजन कराया है। इसका शुभारंभ करने आए जिले के प्रभारी मंत्री ने तमाम लाभार्थियों को योजनाओं की सौगात देकर योगी सरकार का रिपोर्ट कार्ड पेश किया।

मंगलवार को तीन बजे के करीब आईटीआई पहुचे जिले के प्रभारी मंत्री नितिन अग्रवाल ने सभी विभागों के स्टॉलों जायजा लेकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस दौरान सरकार की उपलब्धियों की पुस्तिका का विमोचन किया। जिला प्रशासन ने सरकार की सेवा, सुरक्षा और सुशासन नीति की डॉक्यूमेंट्री और महाकुंभ प्रयागराज के सफल आयोजन की लघु फिल्म लोगों को दिखवाई। प्रभारी मंत्री ने ने कहा कि आठ सालों में किसानों की उन्नति, बेरोजगारों को रोजगार देने, परंपरागत उद्यमिता को आगे बढ़ाने का किया गया है। मातृशक्ति के स्वावलंबन के लिए किए गए कार्यों के लिए प्रदेश देश में उदाहरण बनकर उभरा है। उन्होंने प्रदेश वही है और जनता भी वही है। सिस्टम भी वही है, सिर्फ सरकार बदलने से ही बड़ा बदलाव दिख रहा है। उन्होंने कहा कि मोदी के नेतृत्व में देश और योगी के नेतृत्व में प्रदेश लगातार विकास की ओर बढ़ रहा है। देश की जीडीपी में यूपी का अहम योगदान है। महाकुंभ प्रयागराज में सनातन की संस्कृति का वैभव पूरे विश्व ने देखा है। प्रभारी मंत्री ने कहा कि आठ साल में योगी सरकार ने प्रदेश को प्रगति की राह पर ले जाने का काम किया है। जिले को मेडिकल कॉलेज से लेकर छोटी काशी कॉरिडोर की सौगात मिली है। अवध क्षेत्र के क्षेत्रीय अध्यक्ष कमलेश मिश्रा, धौरहरा विधायक विनोद शंकर अवस्थी आदि ने सरकार की उपलब्धियां का बखान किया। इस दौरान जिलाध्यक्ष सुनील सिंह, सदर विधायक योगेश वर्मा, रामजी दीक्षित, रमेश चंद्र मिश्रा, डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल, एसपी संकल्प शर्मा, सीडीओ अभिषेक कुमार आदि मौजूद रहे।

मेले में हो रहा योगी सरकार की उपलब्धियां
मेले में 40 से अधिक विभागों के स्टॉल लगे हैं। प्रभारी मंत्री ने इनका निरीक्षण कर कहा कि मेले में आने वाले व्यक्तियों को सरकार की योजनाओं के बारे में न सिर्फ बताया जाए, बल्कि योजना से जोड़ने का काम किया जाए।

1. विवेकानंद युवा सशक्तिकरण योजना के तहत आईटीआई के 10 छात्रों को टैबलेट।
2. पीएम सूक्ष्म खाद्य उद्योग उन्नयन योजना के तहत कलीमुन्निशा को 13.50 लाख, अंकुर गोस्वामी 17.50 लाख, पुष्पा देवी को 5.80 लाख का ऋण स्वीकृति पत्र।
3. राष्ट्रीय कृषि विकास औगानिक विकास योजना के तहत शत्रोहन सिंह को चार हेक्टेयर केला फसल के लिए 122952 रुपये,  सुंदर सिंह को 2.50 हेक्टेयर के 76845 रुपये का अनुदान किया गया।
4. छह पीएम आवास योजना के लाभार्थियों को चाभी दी गई।
5. पांच लाभार्थियों को आयुष्मान गोल्डन कार्ड।
6. तीन किसानों को फार्म मशीनरी बैंक का वितरण ।
7. पांच गर्भवती महिलाओं का हुआ गोद भराई संस्कार
8. पांच शिशुओं को खीर खिलाकर कराया गया अन्नप्राशन।

ब्लॉकों पर भी हुए कार्यक्रम
सेवा, सुरक्षा और सुशासन की नीति के आठ साल पूरे होने पर सभी ब्लॉक स्तर पर कार्यक्रम हुए। इसमें जहां योजनाओं की झलक दिखी तो वहीं लाभार्थियों को सौगातें दी गई। मेले में आए पात्र लोगों को योजनाओं का लाभ दिलाने के लिए पंजीकरण भी किया गया।

सरकार की सेवा सुरक्षा सुशासन कार्यक्रम का शुभारंभ
ब्लॉक सभागार में तीन दिवसीय कार्यक्रम का शुभारंभ विधायक धौरहरा विनोद शंकर अवस्थी ने किया। उन्होंने उत्कृष्ट कार्य करने वाले कर्मचारियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित कर योगी सरकार की योजनाओं एवं उपलब्धियों के बारे में जानकारी दी। एसडीएम राजेश कुमार, सीओ धौरहरा प्रीतम पाल सिंह,तहसीलदार धौरहरा आदित्य विशाल, बीडीओ सुमित कुमार सिंह ,सीडीपीओ प्रियंका कुमारी, प्रभारी निरीक्षक धौरहरा सुरेश कुमार मिश्रा, सहित ब्लाक स्तरीय अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें - लखीमपुर खीरी: रोडवेज बस की टक्कर से बाइक सवार एक ही परिवार के चार लोगों की मौत

संबंधित समाचार