बिजनौर का कुख्यात अपराधी शाहजहांपुर से फरार, तलाश में जुटीं पुलिस की टीमें

बिजनौर का कुख्यात अपराधी शाहजहांपुर से फरार, तलाश में जुटीं पुलिस की टीमें

शाहजहांपुर, अमृत विचार। बिजनौर का कुख्यात अपराधी आदित्य राणा शाहजहांपुर जिले से मंगलवार रात थाना आरसी मिशन क्षेत्र से एक रेस्टोरेंट पर खाना खाने के दौरान फरार हो गया। सुरक्षा में लगे पुलिसकर्मियों ने अपराधी आदित्य की खोज की, लेकिन उसका कुछ पता नहीं चला। तब मामले की जानकारी उच्चाधिकारियों को दी गई। बिजनौर निवासी …

शाहजहांपुर, अमृत विचार। बिजनौर का कुख्यात अपराधी आदित्य राणा शाहजहांपुर जिले से मंगलवार रात थाना आरसी मिशन क्षेत्र से एक रेस्टोरेंट पर खाना खाने के दौरान फरार हो गया। सुरक्षा में लगे पुलिसकर्मियों ने अपराधी आदित्य की खोज की, लेकिन उसका कुछ पता नहीं चला। तब मामले की जानकारी उच्चाधिकारियों को दी गई।

बिजनौर निवासी आदित्य राणा पर लगभग 28 अपराधिक मामले दर्ज हैं। मौजूदा समय में वह लखनऊ जेल में बंद चल रहा था। उसे पेशी के लिए बिजनौर कोर्ट ले जाया गया था। जहां से वह पुलिस गारद के साथ वापस हो रहा था। मंगलवार रात शाहजहांपुर पहुंचने पर उसे व पुलिस कर्मियों को भूख लगी तो, थाना आरसी मिशन क्षेत्र में रेड चिली रेस्टोरेंट पर रुक गए। जहां उसने तो जल्दी-जल्दी खाना खा लिया और पुलिस कर्मी खाना खाते रहे।

इसी दौरान लगभग 11 बजे मौका मिलते ही आदित्य राणा पुलिसवालों को चकमा देकर भाग गया। सुरक्षा में लगे पुलिस वालों को उसके भाग जाने की जानकारी काफी देर के बाद लगी। पुलिस कर्मियों के हाथ-पांव फूल गए। उसकी तलाश करने के लिए इधर-उधर हाथ-पांव मारे लेकिन उसका कुछ पता नहीं चला। तब उच्चाधिकारियों को मामले की जानकारी दी गई। इसके बाद जिले की पुलिस इस मामले में हरकत में आई और मामले की जानकारी बिजनौर पुलिस को दी गई। सीओ सिटी अखंड प्रताप सिंह ने बताया कि आदित्य राणा की तलाश में टीमें लगा दी गई हैं। रिपोर्ट दर्ज की जा रही है, उसे जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा

ये भी पढ़ें- शाहजहांपुर: स्मृति द्वार पर फ्लैक्स को लेकर विधायक-पूर्व विधायक में टकराव की नौबत