बरेली: सार्वजनिक जगहों पर शराब पीने वालों के खिलाफ चला अभियान, 925 को दबोचा

बरेली, अमृत विचार। एसएसपी के निर्देश के बाद पुलिस ने दो दिन सार्वजनिक जगहों पर शराब पीने वालों के खिलाफ अभियान चलाया। पुलिस ने शहर और देहात से लगभग 925 लोगों को हिरासत में लिया और फिर उनका पुलिस एक्ट-34 के साथ-साथ शांति भंग में भी चालान किया। एसएसपी सत्यार्थ अनिरुद्ध पंकज के निर्देश पर …
बरेली, अमृत विचार। एसएसपी के निर्देश के बाद पुलिस ने दो दिन सार्वजनिक जगहों पर शराब पीने वालों के खिलाफ अभियान चलाया। पुलिस ने शहर और देहात से लगभग 925 लोगों को हिरासत में लिया और फिर उनका पुलिस एक्ट-34 के साथ-साथ शांति भंग में भी चालान किया।
एसएसपी सत्यार्थ अनिरुद्ध पंकज के निर्देश पर 29 और 30 जून की शाम से लेकर रात तक जिले भर में सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीने वालों के खिलाफ कार्रवाई की गई। पुलिस ने इस दौरान सिविल लाइंस से लेकर इज्जतनगर तक इलाकों से लोगों को हिरासत में लिया।
पुलिस ने शहर में 415 शराबियों को पकड़ा जबकि देहात में पुलिस ने 510 शराबियों को हिरासत में लिया। पुलिस ने सभी का चालान करने साथ ही चेतावनी दी है कि यदि वह सरेराह शराब पीते पकड़े गए तो उनके खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
यह भी पढ़ें- बरेली: मुंबई समर स्पेशल एक्सप्रेस में मदद के बहाने महिला से लूट