शाहजहांपुर: एसबीआई एटीएम में मिले दो फर्जी नोट, टीम ने शुरू की जांच

कलान, अमृत विचार: कलान में एसबीआई एटीएम से फर्जी नोट के मामले में टीम जांच करने पहुंची। टीम ने पुलिस के साथ एटीएम का शटर बंद कर घंटों जांच पड़ताल की। टीम द्वारा जांच में दो नोट फर्जी मिलना बताया गया है।
रविवार को एसबीआई टाउन हॉल के कैश मैनेजर एवं रीजनल ऑफिस में तैनात उप प्रबंधक ईश्वर तलवार व शाखा प्रबंधक सुरेंद्र कुमार के साथ कस्बा इंचार्ज यशपाल सिंह ने एटीएम की जांच की। जांच के दौरान टीम ने मीडिया से दूरी बनाए रखी। जांच अधिकारी व रीजनल ऑफिस के प्रबंधक ने जानकारी देते हुए बताया कि जांच के दौरान एसबीआई एटीएम में कुल 22 लाख 10 हजार पांच सौ रुपये मिले।
जिसमें दो फर्जी नोट मिले। उन्होंने बताया कि सीएमएस प्राइवेट कंपनी है, जो एटीएम मशीनों में टाउन हॉल से कैश लेकर भरती है। अन्य एटीएम की भी जांच की जाएगी। जांच में जो भी दोषी पाया जाएगा।उसके विरुद्ध कार्रवाई कराई जाएगी।
शुक्रवार व शनिवार को चार एटीएम कार्ड धारकों ने नगर के एसबीआई एटीएम से अलग अलग राशि निकाली थी। जिसमें आठ फर्जी नोट निकले थे। टीम ने जांच के बाद एटीएम में ताला डलवा दिया। अब सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जाएगा।
जांच टीम को एटीएम मशीन में केवल दो नोट फर्जी मिलने से लोग हैरान है। बताया जा है कि चार ग्राहकों को तीस हजार कैश में आठ नोट फर्जी निकले। जबकि एटीएम में जांच के दौरान 22 लाख 10 हजार पांच सौ रुपये में मात्र दो फर्जी नोट मिले।
ये भी पढ़ें- शाहजहांपुर में 33 लोगों पर FIR, ई-रिक्शा और कार की भिड़ंत में बढ़ा विवाद