बरेली: हल्की फुहारों के बाद पूरे दिन छाए रहे बादल, 30 जून और 1 जुलाई को बारिश की संभावना
बरेली, अमृत विचार। हल्की फुहारों के बाद बुधवार को पूरे दिन बादल छाए रहे। इस बीच कभी धूप निकली तो कभी छांव हो गई। बादल छाए रहने के कारण मौसम में नमी रही। इस कारण लोगों को सूर्य की तपिश से राहत मिली। बुधवार की सुबह अचानक बादल छा गए और आसमान से फुहार पड़ने …
बरेली, अमृत विचार। हल्की फुहारों के बाद बुधवार को पूरे दिन बादल छाए रहे। इस बीच कभी धूप निकली तो कभी छांव हो गई। बादल छाए रहने के कारण मौसम में नमी रही। इस कारण लोगों को सूर्य की तपिश से राहत मिली। बुधवार की सुबह अचानक बादल छा गए और आसमान से फुहार पड़ने लगी। जीबी पंत कृषि विश्वविद्यालय पंतनगर के मौसम वैज्ञानिक आरके सिंह ने बताया कि दिन में अधिकतम तापमान 36.6 एवं न्यूनतम 28.2 डिग्री सेल्सियस रहा।
सुबह आर्द्रता 84 प्रतिशत थी जो कि दोपहर में केवल चार प्रतिशत घटकर 80 रह गई। उत्तर पूर्व से 10.1 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से चली हवाओं ने मौसम में नमी को बनाए रखा। बताया कि मानसून प्रदेश में अपनी दस्तक दे चुका है। 30 जून एवं 1 जुलाई को जिले में बारिश की संभावना है।
ये भी पढ़ें- बरेली: ट्वीट करने के बाद सक्रिय हुई पुलिस, गायों के शवों को दफनाया