शाहजहांपुर: सोते समय युवक की रंजिशन गोली मारकर हत्या

शाहजहांपुर: सोते समय युवक की रंजिशन गोली मारकर हत्या

शाहजहांपुर, अमृत विचार। थाना कलान के धोबियन नगला में शुक्रवार रात कुछ लोगों ने एक युवक की सोते समय गोली मारकर हत्या कर दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौका मुआयना कर घटना की जानकारी ली और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया। वहीं इस मामले में पुलिस ने पिता की तहरीर …

शाहजहांपुर, अमृत विचार। थाना कलान के धोबियन नगला में शुक्रवार रात कुछ लोगों ने एक युवक की सोते समय गोली मारकर हत्या कर दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौका मुआयना कर घटना की जानकारी ली और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया। वहीं इस मामले में पुलिस ने पिता की तहरीर पर गांव के ही तीन लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है।

एसपी एस आनंद ने भी मौका मुआयना कर हत्यारों की गिरफ्तारी के निर्देश दिए। धोबियन नगला निवासी खमानी ने बताया कि उसका 22 वर्षीय पुत्र शिवओम शुक्रवार रात घर के बाहर दरवाजे के पास चारपाई पर सो रहा था। रात करीब एक बजे गांव के जयवीर अपने साथियों धर्मवीर उमेश के साथ आया और बेटे शिवओम को गोली मार दी।

घायल अवस्था में शिवओम मौके से भागा और अपनी मां की चारपाई के पास पहुंचकर गया। जब तक उसे अस्पताल ले जाने की तैयारी करते, तब तक उसने दम तोड़ दिया। वहीं हमलावर मौके से भाग गए। सूचना मिलते ही पुलिस गांव पहुंच गई और मौका मुआयना कर घटना की जानकारी लेने के साथ ही आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई का आश्वासन दिया।

पीड़ित पिता ने बताया कि उसकी आरोपियों से पुरानी रंजिश चली आ रही है, इसी रंजिश में उसके बेटे की हत्या की गई है। पुलिस ने पीड़ित पिता की तहरीर पर जयवीर और उसे दो साथियों के खिलाफ हत्या की रिपोर्ट दर्ज कर ली है। सूचना मिलने पर एसपी एस आनंद भी गांव पहुंचे, उन्होंने घटना स्थल का बारीकी से निरीक्षण किया और मृतक के परिजनों से घटना के बारे में जानकारी ली। बाद में थानाध्यक्ष जगनारायण पांडेय को हत्यारों को गिरफ्तार किए जाने के निर्देश दिए।

धोबियन नगला में रात में सोते समय युवक की गोली मार कर हत्या कर दी गई, मृतक के पिता की तहरीर पर गांव के तीन लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। मामले की जांच के साथ ही आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं—एस आनंद, एसपी।

इसे भी पढ़ें-शाहजहांपुर: चप्पे-चप्पे पर रही पुलिस की नजर, शांति से हुई जुमे की नमाज