आत्मदाह मामले में दोषियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर वकीलों में रोष, कलेक्टर कार्यालय पर किया प्रदर्शन

आत्मदाह मामले में दोषियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर वकीलों में रोष, कलेक्टर कार्यालय पर किया प्रदर्शन

अजमेर। राजस्थान के अजमेर में आज वकीलों ने सीकर के एक वकील द्वारा आत्मदाह मामले में दोषियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर जिला कलक्टर कार्यालय पर प्रदर्शन किया गया। जिला बार एसोसिएशन के बैनर तले वकील समुदाय जिला एवं सत्र न्यायालय परिसर से नारेबाजी करते हुए रैली के रूप में जिलाधीशालय पहुंचें। वकीलों की …

अजमेर। राजस्थान के अजमेर में आज वकीलों ने सीकर के एक वकील द्वारा आत्मदाह मामले में दोषियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर जिला कलक्टर कार्यालय पर प्रदर्शन किया गया। जिला बार एसोसिएशन के बैनर तले वकील समुदाय जिला एवं सत्र न्यायालय परिसर से नारेबाजी करते हुए रैली के रूप में जिलाधीशालय पहुंचें।

वकीलों की मांग रही कि सीकर जिले के खण्डेला थानाक्षेत्र में 40 वर्षीय युवा वकील हंसराज मावलिया द्वारा पेट्रोल छिड़क कर लगाई आग के पीछे क्या कारण रहे , इसकी जांच कराई जाये। साथ ही दोषी लोगों के खिलाफ सख्त कार्यवाही अमल में लाई जाये। बार एसोसिएशन ने कलक्टर को दिये ज्ञापन में दिवंगत वकील के प्रति सहानुभूति दिखाते हुए निष्पक्ष जांच कराने एवं न्याय की मांग की है।

यह भी पढ़ें- जम्मू-कश्मीर में कर्फ्यू: घाटी में फैला सांप्रदायिक तनाव, डोडा-किश्तवाड़ में इंटरनेट बंद