गाजियाबाद: विधवा महिला की शादी में सनकी आशिक ने किया आत्महत्या का प्रयास, मामला दर्ज

गाजियाबाद: विधवा महिला की शादी में सनकी आशिक ने किया आत्महत्या का प्रयास, मामला दर्ज

गाजियाबाद। विधवा महिला की शादी के दिन सनकी आशिक ने खुद को आग लगाकर आत्महत्या करने का किया प्रयास। बतादें कि ये मामला एक तरफा प्यार में पागल एक सनकी आशिक का हैं जिसके खिलाफ पुलिस ने केस भी दर्ज कर लिया है। आत्महत्या को लेकर पुलिस का कहना है कि आरोपी की इस हरकत …

गाजियाबाद। विधवा महिला की शादी के दिन सनकी आशिक ने खुद को आग लगाकर आत्महत्या करने का किया प्रयास। बतादें कि ये मामला एक तरफा प्यार में पागल एक सनकी आशिक का हैं जिसके खिलाफ पुलिस ने केस भी दर्ज कर लिया है। आत्महत्या को लेकर पुलिस का कहना है कि आरोपी की इस हरकत से महिला की शादी भी टूट गई और आरोपी पहले से शादीशुदा है।

आपको बतादें कि नंदग्राम थाना एसएचओ अमित कुमार काकरान ने बताया कि आत्महत्या की कोशिश करने के प्रयास में मध्य प्रदेश के टीकमगढ़ निवासी संजय के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। संजय नंदग्राम में पत्नी व बेटे के साथ रहकर राजनगर एक्सटेंशन स्थित एक सोसाइटी में सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी करता है।

जो बुधवार के दिन उसने एक महिला के घर पहुंच कर अपनी बाइक से पेट्रोल निकाला और खुद पर डाल कर आग लगा ली थी। इस घटना की जांच में सामने आया कि संजय जो मूलरूप से मध्य प्रदेश की रहने वाली विधवा महिला से एक तरफा प्यार करता है।

पढ़ें-मथुरा: वरमाला के बाद दुल्हन की हत्या के मामले में पुलिस ने सनकी आशिक को किया गिरफ्तार