Lucknow: मर्चेंट नेवी के कैप्टन ने फ्लैट में फंदा लगाकर दी जान, पुलिस ने बेटे के मोबाइल कब्जे में लिया

Lucknow: मर्चेंट नेवी के कैप्टन ने फ्लैट में फंदा लगाकर दी जान, पुलिस ने बेटे के मोबाइल कब्जे में लिया

लखनऊ, अमृत विचार। राजधानी लखनऊ के विभूतिखंड स्थित ओमेक्स हाइट्स अपार्टमेंट में मंगलवार को मर्चेंट नेवी के कैप्टन प्रत्यूष कुमार (50) ने पानी के पाइप से फंदे से लटककर जान दे दी। घटना के वक्त नौकरानी घर पर काम कर रही थी। बेटे ने पड़ोसियों की मदद से पिता को अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने कमरे में छानबीन की लेकिन कोई सुसाइड नोट नहीं मिला। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

एसीपी विभूतिखंड राधारमण सिंह ने बताया कि मर्चेंट नेवी के कैप्टन प्रत्यूष कुमार ओमेक्स हाइट्स के टॉवर नंबर-5 के फ्लैट नंबर-1101 में रहते थे। मंगलवार शाम करीब 6:30 बजे उन्होंने बेडरूम में फंदा लगा लिया। छोटे बेटे जयेश यादव ने बताया कि वह कोचिंग पढ़ने पत्रकारपुरम गया था। घर पर नौकरानी शिखा यादव काम कर रही थी। शाम को चाय नाश्ता बनाकर पिता को देने गई। दरवाजा काफी देर खटखटाने के बाद अंदर से कोई जवाब नहीं मिला। इस पर शिखा ने चेन्नई वीआईटी में पढ़ रहे बड़े लड़के प्रकर्ष यादव को सूचना दी।

प्रकर्ष ने कई बार पिता के नंबर पर कॉल की, लेकिन कोई जवाब नहीं मिला। इसके बाद प्रकर्ष ने जयेश को कॉल कर जानकारी दी। जयेश ने घर पहुंचकर देखा तो दरवाजा अंदर से बंद था। उसने ने दूसरी चाभी से बेडरूम का दरवाजा खोला तो अंदर प्रत्यूष पानी की पाइप से फंदे के सहारे लटक रहे थे। नौकरानी की मदद से उन्हें फंदे से उतारकर सीपीआर दिया। कोई रिस्पांस न मिलने पर डॉयल-112 को सूचना दी। मौके से पहुंची पुलिस ने प्रत्यूष को लोहिया अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। 

इंस्पेक्टर विभूतिखंड सुनील कुमार सिंह ने बताया कि प्रत्यूष होली मनाने के लिए 9 मार्च को छुट्टी पर आए थे। सुसाइड नोट नहीं मिला है। प्रत्यूष का मोबाइल जांच के लिए लिया गया है। बताया जा रहा है कि प्रत्यूष का पत्नी जूही यादव से विवाद चल रहा है। जिसके चलते वह मायके में रहती है। बेटे ने तबीयत खराब रहने की बात बताई है।

यह भी पढ़ें:-Meerut: महिला ने प्रेमी साहिल के साथ पति को उतारा मौत के घाट, शव के 15 टूकड़े कर घर में दफनाया, पुलिस ने किया गिरफ्तार
00

ताजा समाचार

मलिहाबाद महिला हत्याकांड : भाई से फोन पर बात कर चिल्लाती रही महिला, सूचना के बाद भी पुलिस ने नहीं दिखायी सक्रियता
लखनऊ: दो दोस्तों की गला रेतकर हत्या, हत्यारों ने सड़क किनारे फेंका शव, डबल मर्डर से गांव में दहशत
मुरादाबाद : 50 बाइक सवारों के लाइसेंस व वाहनों के पंजीकरण हुए निलंबित
मुरादाबाद : 58 लाख के बकाये में सीएल गुप्ता वर्ल्ड स्कूल व निर्यात फर्म के बैंक खाते फ्रीज
कासगंज : पटियाली के हथौड़ा खेड़ा में मकान के विवाद को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट
मलिहाबाद महिला हत्याकांड : मुख्य आरोपी पुलिस एनकांउटर में ढ़ेर, एक लाख रुपये का था इनामिया हिस्ट्रीशीटर