लखीमपुर खीरी: पूर्व सभासद ने फंदा लगाकर दी जान, पारिवरिक कलह से थे परेशान
.jpg)
सिंगाही, अमृत विचार: नगर पंचायत सिंगाही के पूर्व सभासद मोबीन अहमद ने सोमवार को फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। उनका शव दुधवा नेशनल पार्क के बफरजोन के चिरकुआ घाट पर खैर के पेड़ से लटका बरामद हुआ है। बताते हैं कि वह पारिवारिक क्लेश के कारण कई दिनों से अवसाद में थे। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
नगर के मोहल्ला भैड़ौरा निवासी पूर्व सभासद मोबीन अहमद (55) पारिवारिक कलह के चलते काफी परेशान रहते थे। परिवार वालों ने बताया कि वह सोमवार की दोपहर दो बजे घर से चले गए, लेकिन शाम तक घर वापस नहीं आए। इससे परिवार वालों को चिंता सताने लगी। परिवार के लोग उनकी तलाश शुरू कर दी। कस्बे में तमाम जगहों पर उनको ढूंढा, लेकिन पता नहीं चला।
दुधवा नेशनल पार्क के बफरजोन की मझगईं वन रेंज क्षेत्र की नौनिया बीट में वन वाचर चुन्ना ने गश्त के दौरान उनका शव चिरकुआ घाट के निकट एक खैर के पेड़ से लटका देखा तो उन्होंने इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना पाकर मौके पर पहुंचे एसओ अजीत सिंह ने जब शव की पहचान कराई तो शव मोबीन अहमद का निकला।
सूचना पाकर परिवार व नगर के तमाम लोग भी मौके पर पहुंच गए। शव मिलने से परिवार में चीख पुकार मच गई। एसओ अजीत कुमार ने बताया कि प्रारंभिक जांच में आत्महत्या की वजह पारिवारिक कलह सामने आई है। जांच की जा रही है। शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।
ये भी पढ़ें- लखीमपुर खीरी: सड़क हादसों में दवा विक्रेता की मौत, महिला घायल