बेटी को एक हाथ से पकड़े दिखीं देबीना बनर्जी, ट्रोलर्स ने जमकर लगाई लताड़

बेटी को एक हाथ से पकड़े दिखीं देबीना बनर्जी, ट्रोलर्स ने जमकर लगाई लताड़

मुंबई। टीवी एक्ट्रेस देबीना बनर्जी और गुरमीत चैधरी हाल ही में पैरेंट्स बने हैं। देबीना और गुरमीत के घर 4 अप्रैल को ही एक बेटी ने जन्म लिया है। बेटी के जन्म के बाद से ही देबीना सोशल मीडिया पर आयदिन अपनी परी वीडियो ,फोटो शेयर करती रहती है। मगर देबीना ने एक लेटस्ट वीडियों …

मुंबई। टीवी एक्ट्रेस देबीना बनर्जी और गुरमीत चैधरी हाल ही में पैरेंट्स बने हैं। देबीना और गुरमीत के घर 4 अप्रैल को ही एक बेटी ने जन्म लिया है। बेटी के जन्म के बाद से ही देबीना सोशल मीडिया पर आयदिन अपनी परी वीडियो ,फोटो शेयर करती रहती है। मगर देबीना ने एक लेटस्ट वीडियों शेयर किया है जिसे देख के बाद लोग देबीना को सोशल मीडिया पर बुरी तरह ट्रोल कर रहे हैं।

वैसे इस वीडियो में भी देबीना ने अपनी लाडली के चेहरा नहीं दिखाया है। वीडियों में साफ देक सकते है कि देबीना बेटी को एक हाथ से गोदी में खिलाती दिख रही हैं, लेकिन जिस तरह से उन्होंने बेटी को पकड़ रखा है वो लोगों के बिल्कुल पसंद नहीं आ रहा जिसकारण लोग उन्हें जमकर सुना रहे हैं।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Debina Bonnerjee (@debinabon)

वीडियो में देख सकते हैं कि देबीना ने एक हाथ में बेटी को ले रखा और वो उसे लेकर घर में टहल रही हैं। वीडियो शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने लिखा, ‘उसके लिए उसका फेवरेट गाना गा रही हूं। #canthelpfallinginlove by #elvispresley, कुछ इस तरह सुबह की शुरुआत होती है’। देबीना के इस वीडियो को देख लोग मां बेटी की बॉन्डिंग की तारीफ करने की जगह एक्ट्रेस को ट्रोल कर रहे हैं।

वीडियों देखकर एक यूजर ने लिखा, ‘ आप जानते हैं कि आपके बच्चे के लिए क्या बेस्ट है, लेकिन न्यू बॉर्न बेबी को इस तरह पकड़ना डरावना है।’ वहीं दूसरे यूजर ने लिखा, ‘सेलेब्स रील्स बनाने में बिज़ी हैं वो बच्चे को पकड़ने का बेसिक रूल तक फॉलो नहीं करते’।

देबीना और गुरमीत ने अपनी बेटी का नाम भी रिवील कर दिया है। दोनों ने प्यार से लाडली का नाम लियाना रखा है। बेटी का पूरा नाम होगा – लियाना चौधरी। देबीना बनर्जी ने अपने इंस्टाग्राम पर प्यारी सी तस्वीर शेयर कर बेटी के नाम का जगजाहीर किया। देबीना ने पोस्ट शेयर करत हुए लिखा – हैलो सोशल मीडिया वर्ल्ड हमने अपनी बेटी का नाम लियाना रखा है। हमारी प्यारी बेटी लियाना का इंस्टाग्राम पर स्वागत है’। जिसे लोगो ने काभी पसंद भी किया है।

यह भी पढ़ें-देबीना बनर्जी की हुई गोद भराई, ट्रेडिशनल बंगाली लुक में फ्लॉन्ट किया बेबी बंप, देखें फोटो