बरेली: जब भ्रष्ट पुलिसकर्मियों पर दर्ज हुआ मुकदमा तो लोगों में जगी न्याय की उम्मीद, खुलने लगे भ्रष्टाचार के और कारनामे

बरेली, अमृत विचार। एसपी सिटी कार्यालय के ऊपर चल रहे सर्विलासं सेल में तैनात दो पुलिसकर्मियों पर भ्रष्टाचार का मुकदमा दर्ज होने के बाद लोगों में अब न्याय की उम्मीद जगी है। लोग अब उन दोनों पुलिसकर्मियों के भ्रष्टाचार की परतें खोलने के लिए एसएसपी कार्यालय पहुंच रहे है। सोमवार को भी सुभाषनगर का एक …
बरेली, अमृत विचार। एसपी सिटी कार्यालय के ऊपर चल रहे सर्विलासं सेल में तैनात दो पुलिसकर्मियों पर भ्रष्टाचार का मुकदमा दर्ज होने के बाद लोगों में अब न्याय की उम्मीद जगी है। लोग अब उन दोनों पुलिसकर्मियों के भ्रष्टाचार की परतें खोलने के लिए एसएसपी कार्यालय पहुंच रहे है। सोमवार को भी सुभाषनगर का एक युवक एसएसपी कार्यालय पहुंचा और उसने भी दोनों पुलिस कर्मियों पर चोरी का मोबाइल चलाकर धमकाने और आठ हजार रुपए वसूलने का आरोप लगाया है। मामले में एसएसपी ने एएसपी को जांच को निर्देशित किया है।
वर्ष 2019 में सतीश ने किया था फोन
दरअसल, सुभाषनगर के शांति विहार कॉलोनी के रहने वाले श्याम पाल यादव सोमवार सुबह एसएसपी कार्यालय पहुंचे। उन्होंने बताया कि उनके पास 19 नवंबर 2019 को सर्विलांस सेल के सिपाही सतीश ने फोन किया था। चोरी का मोबाइल चलाने का आरोप लगाते हुए उन्हें आफिस बुलाया। श्यामपाल का आरोप है कि पहले तो दोनों उनके साथ मारपीट की बाद में उनसे 10 हजार रुपए की मांग की। साथ ही रुपए नहीं होने पर जेल भेजने की धमकी भी दे डाली। साथ ही मोबाइल भी छीन लिया।
दोस्त से लिए चार हजार
श्यामपाल ने बताया कि मामले के बाद उन्होंने अपने दोस्त सुमित शर्मा को फोन किया और उनसे चार हजार रुपए बतौर उधार लिए और चार हजार अपने एटीएम से निकालकर दोनों पुलिसकर्मियों को उन्होंने आठ हजार रुपए दिए थे। जिसके बाद पुलिस वालों ने उन्हें छोड़ा। मगर अब जब दोनों पुलिसकर्मियों पर मुकदमा दर्ज हुआ तो खबर पढ़ने के बाद उन्हें न्याय की उम्मीद जगी। जिसके बाद वह सोमवार को एसएसपी कार्यालय में शिकायत करने पहुंचे। फिलहाल एसएसपी ने मामले की जांच एएसपी साद मियां को दी है।
इसे भी पढ़ें-