चुनावी रंजिश में मारी गोली, हिस्ट्रीशीटर शूटर बाली गिरफ्तार

चुनावी रंजिश में मारी गोली, हिस्ट्रीशीटर शूटर बाली गिरफ्तार

हल्द्वानी, अमृत विचार : जजी कोर्ट के बाहर रविवार रात हनी पर गोली चलाने वाला पेशेवर अपराधी है। गोली कांड को अंजाम देने के बाद वह शहर छोड़कर भागने की फिराक में था, लेकिन घटना के बाद से ही तलाश में जुटी पुलिस की चार टीमों ने उसे बसानी से गिरफ्तार कर लिया। उसके पास से 32 बोर का तमंचा भी बरामद किया गया है। मामले में घायल हनी के मामा ने हिस्ट्रीशीटर शूटर सुमित बिष्ट उर्फ बाली समेत चार लोगों के खिलाफ हत्या का प्रयास, अपहरण व अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया है। 


बता दें कि रविवार रात वैलेजली लॉज भोटियापड़ाव निवासी हनी पुत्र रमेश चंद्र प्रजापति जजी कोर्ट स्थित वर्कशॉप लाइन में अपने दो्सत विशाल सती के साथ भारत-न्यूजीलैंड का मैच देख रहा था। तभी वैलेजली लॉज का ही रहने वाला कार सवार सुमित बिष्ट उर्फ बाली पुत्र नंदन सिंह अपने साथी देवेश आलोक उर्फ सन्नी, रिंकू बिष्ट और मनीष के साथ मौके पर पहुंच गया। उतरते ही उसने एक फायर हवा में झोंका और दूसरा हनी के सिर में सटा कर मार दिया। घटना को अंजाम देने के बाद सभी फरार हो गए। रात ही एसओजी समेत पुलिस की चार टीमों को आरोपी की तलाश में लगा दिया गया। 


सोमवार को पुलिस बहुउद्देशीय भवन में मामले का खुलासा करते हुए एसएसपी प्रह्लाद नारायण मीणा ने बताया कि घटना में शामिल मुख्य आरोपी सुमित बिष्ट उर्फ बाली को मुखानी थानाक्षेत्र के बसानी से गिरफ्तार कर लिया गया है। इसके अलावा मुकदमे में नामजद अन्य लोगों की भूमिका की जांच की जा रही है। उन्होंने बताया कि गोली मारने वाले सुमित पेशेवर अपराधी और हिस्ट्रीशीटर है। उस पर गुंडा एक्ट भी लगाया गया है। हत्या का प्रयास, बलवा, छेड़छाड़ और मारपीट जैसे 16 मुकदमे सुमित पर दर्ज हैं। आरोपी के पास से घटना में इस्तेमाल किया गया 32 बोर का तमंचा भी बरामद कर लिया गया। साथ ही घटना में इस्तेमाल की गई कार को सीज कर दिया गया। एसएसपी ने आरोपी को पकड़ने वाली पुलिस टीम को ढाई हजार रुपए ईनाम को घोषणा की है। पूछताछ में आरोपी ने कुबूल किया है कि उसने चुनावी रंजिश के चलते घटना को अंजाम दिया।