पूर्व मंत्री पीसी अग्रवाल के पुत्र पर मुकदमा 

पूर्व मंत्री पीसी अग्रवाल के पुत्र पर मुकदमा 

देहरादून, अमृत विचार। पूर्व कैबिनेट मंत्री व ऋषिकेश से विधायक प्रेम चंद अग्रवाल के पुत्र पीयूष अग्रवाल पर अधिकारियों की अनुमति के बिना सरकारी भूमि पर सड़क बनाने के आरोप में सार्वजनिक संपत्ति अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। 

पौड़ी के जिलाधिकारी आशीष चौहान ने गुरुवार को बताया कि यह मुकदमा यमकेश्वर के एसडीएम अनिल चन्याल की अदालत में दर्ज किया गया है। पीयूष ने यह सड़क अपने प्रस्तावित होटल तक पहुंचने के लिए बनाई है। एक जांच रिपोर्ट में सरकारी जमीन पर मुख्य मार्ग से नीचे की ओर बिना किसी अनुमति के अवैध रूप से 24 मीटर लंबी, चार मीटर चौड़ी और डेढ़ मीटर गहरी सड़क का निर्माण करने की बात सामने आने के बाद यह मुकदमा दर्ज किया गया।

इससे पहले उपराजस्व निरीक्षक सीएस पुंडीर ने एसडीएम को जांच रिपोर्ट सौंपी थी। पुंडीर ने अपनी रिपोर्ट में कहा था कि यह सरकारी जमीन लक्ष्मण झूला क्षेत्र की मराल ग्राम पंचायत, पट्टी उदयपुर तल्ला के अन्तर्गत गांव खैरखाल तोक में है जिसका खसरा नंबर 5889 है। रिपोर्ट के अनुसार, सरकारी दस्तावेजों में यह जगह एक झाड़ी के रूप में दर्ज है। जिलाधिकारी ने वर्तमान राजस्व उप निरीक्षक वीएस गुसाईं से दोबारा इस मामले की जांच करने को कहा जिसमें फिर इन आरोपों की पुष्टि हुई। इसके बाद, दो दिन पहले चन्याल की अदालत में अग्रवाल के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया गया।