सगे भाइयों पर जानलेवा हमला, एक का हाथ और दूसरे का सिर फोड़ा

सगे भाइयों पर जानलेवा हमला, एक का हाथ और दूसरे का सिर फोड़ा

हल्द्वानी, अमृत विचार : पड़ोसी परिवार ने रंजिशन सगे भाइयों पर जानलेवा हमला कर दिया। एक भाई का आरोपियों ने सिर फोड़ दिया, जबकि दूसरे का हाथ तोड़ दिया। दोनों भाइयों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घायलों की मां की तहरीर पर कोतवाली पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। 
             

आवास विकास भोटिया पड़ाव निवासी गीता बोहरा ने पुलिस को बताया कि 26 फरवरी की दोपहर रंजिश रखने वाले पड़ोसी एमएस बिष्ट, प्रमिला बिष्ट, साहिल बिष्ट और यश उनके घस में घुस आए। आरोप है कि उन्होंने गीता से अभद्रता की और उनके बेटों को बल्ले व ईंट से जान से मारने की कोशिश की। बड़े पुत्र मनोज बोरा के सिर पर ईंट से हमला किया, जिससे उसके सर पर सात टाँके आए। जबकि छोटे पुत्र मुकुल बोरा के हाथ में बल्ले से मारा, जिससे उसका हाथ टूट गया। कोतवाल राजेश यादव ने बताया कि तहरीर के आधार पर आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। 

ताजा समाचार