अयोध्या: पैसे डबल करने के फेर में कईयों के डूबे करोड़ों, जानें पूरा मामला

अयोध्या: पैसे डबल करने के फेर में कईयों के डूबे करोड़ों, जानें पूरा मामला

अयोध्या। अक्षय कुमार अभिनीत फिल्म “फिर हेरा फेरी” तो सभी ने देखी ही होगी, जिसमें 21 दिन में पैसे डबल करने के चक्कर में लाखों रुपये गवां दिए थे। कुछ यही खेल अयोध्या जिले में भी चल रहा है। यहां भी पैसे डबल करने व अपनी लुभावनी स्कीमो का सब्जबाग दिखाकर करोड़ो रूपये हड़प लिए …

अयोध्या। अक्षय कुमार अभिनीत फिल्म “फिर हेरा फेरी” तो सभी ने देखी ही होगी, जिसमें 21 दिन में पैसे डबल करने के चक्कर में लाखों रुपये गवां दिए थे। कुछ यही खेल अयोध्या जिले में भी चल रहा है। यहां भी पैसे डबल करने व अपनी लुभावनी स्कीमो का सब्जबाग दिखाकर करोड़ो रूपये हड़प लिए गए। उन्हीं पोंजी कंपनी में माँ मीडिया हाउस, एनी बुलियन और साकेत गोट फार्मिंग शामिल हैं।

मां मीडिया हाउस में 10 माह में पैसे डबल करने का झांसा देकर अयोध्या के ही नहीं बल्कि आस पास के अन्य जिलों के निवेशको से उनकी जीवन भर जी पूंजी हड़प ली गई। कंधारी बाजार निवासी राहुल मिश्रा ने लगभग 10 साल पहले माँ मीडिया हाउस नाम से कंपनी बनाई थी। इसमें निवेशकों को झांसा दिया गया की 10 माह के अंदर कंपनी पैसे डबल देगी। लोगों का विश्वास जीतने के लिए एजेंट भी रखे गए थे। हेड आफिस उसरू में बनाया गया था। छोटी-छोटी गाड़ियों से मुनादी भी कराई जाती थी।

दो तीन साल तक तो कंपनी ने निवेशकों को पैसे दिए। बाद में योजना में परिवर्तन करते हुए पैसे 14 महीने में देने की बात कही गई। धीरे-धीरे करोड़ों इकट्ठे करने के बाद कंपनी ने अपने हाथ खींचने शुरू कर दिए। इस दौरान राहुल मिश्रा ने अकूत संपत्ति तैयार कर ली। 2018 की बात है।

निवेशकों को पैसे मिलने बन्द हो गए तो उन्होंने कंपनी के खिलाफ मोर्चा खोल दिया। सूत्र बताते हैं कि राहुल मिश्रा एजेंटों के जरिये पैसे लेता था। इसकी एवज में वह अच्छा बिजनेस देने वाले एजेंटों को महंगे-महंगे गिफ्ट देता था। खबर यह भी है कि जिले के कई प्रतिष्टित लोगों ने भिनिस कंपनी में पैसा लगाया था।

एनी बुलियन

एनी बुलियन कंपनी पर 40 फीसदी ब्याज का लालच देकर लोगों से ठगी करने का आरोप है। राजधानी लखनऊ, अयोध्या में बड़े पैमाने पर कंपनी में निवेश किया गया था। एनी बुलियन कंपनी में शुरुआती दौर में क्षेत्र के कम ही लोगों ने निवेश किया लेकिन जब उन्हें 40 फीसदी ब्याज मिला तो और लोगों ने भी अपनी जमा पूंजी कंपनी में लगा दी। अयोध्या निवासी अंजनी कुमार कौशल अनी बुलियन, आई विजन व उससे जुड़ी अन्य कंपनी में डायरेक्टर के पद पर कार्यरत था। उसके खिलाफ गोमतीनगर थाने में 17 केस दर्ज हैं।

साकेत गोट फार्मिंग

देवकाली बेनीगंज रोड पर साल 2009 में साकेत गोट फार्मिंग लिमिटेड के नाम से एक कार्यालय खोला था। इसमें किसानों और अन्य लोगों से बकरी पालन के नाम पर ठगी की गई थी। कंपनी ने अखबारों में बड़े विज्ञापन देकर अपनी योजना का प्रचार कर किसानों और इसमें धन लगाने वाले लोगों को खूब लुभाया था। योजना में लोगों को लुभाने के लिए 5 हजार रुपये का बांड खरीदने पर 42 माह बाद 8 हजार रुपये और दो बकरी की वापसी का वादा किया गया था।

किसानों को योजना लाभकारी लगी तो कई जिलों से किसानों ने इस योजना में पैसा लगाया। कंपनी के विस्तार के लिए अन्य जिलों में एजेंट रखे और कार्यालय भी खोले। तीन साल बाद जब धन और बकरी की वापसी का समय आया तो कंपनी की आर्थिक स्थिति बिगड़ी। लोगों की 2 बकरी और धन वापस नहीं करने की शिकायतें आने लगीं। साल 2011 से 2014 तक इसके कंपनी में ताले लग गए। बड़ी संख्या में लोग करोड़ों की ठगी के शिकार हुए तो कंपनी संचालक हरीश पाठक के खिलाफ केस दर्ज हुआ।