हनुमानगढ़ी में दर्शन-पूजन के बाद अपर्णा यादव ने अयोध्या में किया रोड शो

हनुमानगढ़ी में दर्शन-पूजन के बाद अपर्णा यादव ने अयोध्या में किया रोड शो

अयोध्या। सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव के आठ किलोमीटर लंबे रोड शो को देखते हुए भाजपा ने जवाब में मुलायम यादव की छोटी बहू अपर्णा यादव को शक्ति प्रदर्शन करने के लिए अयोध्या में उतारा। इससे पहले केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर का कार्यक्रम भाजपा के रोड शो में प्रस्तावित था, लेकिन वह नहीं पहुंचे। उनकी जगह …

अयोध्या। सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव के आठ किलोमीटर लंबे रोड शो को देखते हुए भाजपा ने जवाब में मुलायम यादव की छोटी बहू अपर्णा यादव को शक्ति प्रदर्शन करने के लिए अयोध्या में उतारा। इससे पहले केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर का कार्यक्रम भाजपा के रोड शो में प्रस्तावित था, लेकिन वह नहीं पहुंचे। उनकी जगह लेने के लिए सांसद व भोजपुरी अभिनेता रवि किशन भी भाजपा के रोड शो में पहुंचे। गांधी आश्रम नाका से शुरू हुआ रोड शो का चौक होते हुए रिकाबगंज में समापन हुआ।

अयोध्या विधानसभा के भाजपा प्रत्याशी के समर्थन में रोड शो करने पहुंचीं भाजपा की स्टार प्रचारक अपर्णा यादव ने सबसे हनुमानगढ़ी जाकर दर्शन-पूजन किया। तकरीबन 2.30 बजे नाका से शुरू हुए भाजपा के रोड शो में पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ. महेश शर्मा, सांसद लल्लू सिंह, मेयर ऋषिकेश उपाध्याय, महानगर अध्यक्ष अभिषेक मिश्र सहित अन्य भाजपाई मौजूद रहे।

नाका से शुरू हुआ रोड शो जैसे फतेहगंज के करीब पहुंचा तो रवि किशन भी शामिल हुए। चौक होते हुए रिकाबगंज पहुंचे रोड शो में जगह-जगह पुष्प वर्षा हुई। अपर्णा यादव ने कहा कि महिलाओं की सुरक्षा सिर्फ भाजपा सरकार में ही हो सकती है। समाजवादी पार्टी केवल जुमले करती है। रवि किशन ने भी अपने भोजपुरी अंदाज में लोगों से वोट की अपील की।

यह भी पढ़ें:-हरदोई: हत्या के मामले में तीन सगे भाइयों समेत छह आरोपितों को उम्र कैद की सजा