ऑस्कर विजेता पॉल हैगिस पर महिला ने लगाया यौन शोषण का आरोप, गिरफ्तार

ऑस्कर विजेता पॉल हैगिस पर महिला ने लगाया यौन शोषण का आरोप, गिरफ्तार

रोम। फिल्म निर्देशक पॉल हैगिस को दक्षिणी इटली में एक महिला का यौन उत्पीड़न करने के आरोपों की जांच के सिलसिले में हिरासत में लिया गया है। इतालवी समाचार मीडिया ने स्थानीय अभियोजकों के हवाले से यह जानकारी दी। ऑस्कर पुरस्कार से सम्मानित किए जा चुके हैगिस (69) ओस्टुनी में मंगलवार से शुरू होने वाले …

रोम। फिल्म निर्देशक पॉल हैगिस को दक्षिणी इटली में एक महिला का यौन उत्पीड़न करने के आरोपों की जांच के सिलसिले में हिरासत में लिया गया है। इतालवी समाचार मीडिया ने स्थानीय अभियोजकों के हवाले से यह जानकारी दी। ऑस्कर पुरस्कार से सम्मानित किए जा चुके हैगिस (69) ओस्टुनी में मंगलवार से शुरू होने वाले एक फिल्म समारोह में शिरकत करने के लिए इटली में हैं।

समाचार एजेंसी ‘ला प्रेस’ और इटली के कई अन्य मीडिया घरानों ने अभियोजकों का एक लिखित बयान जारी किया। इसमें कहा गया था कि वे उन आरोपों की जांच कर रहे हैं, जिसमें दावा किया गया है कि ‘‘युवा विदेशी महिला’’ को दो दिन तक ‘‘बिना उसकी सहमति’’ के यौन संबंध बनाने के लिए मजबूर किया गया।

हैगिस की वकील प्रिया चौधरी ने रविवार को कहा, ‘‘ मुझे विश्वास है कि हैगिस के खिलाफ लगे सभी आरोप खारिज कर दिए जाएंगे। वह बेकसूर हैं और अधिकारियों के साथ सहयोग कर रहे हैं, ताकि सच सामने आ सके।’’ उन्होंने हालांकि मामले में मिले सबूतों के संबंध में कोई जानकारी नहीं दी।