Bareilly: चलती ट्रेन में पीरियड से निपटने का फुल प्रूफ इंतजाम...बरेली जंक्शन पर मिलेगी ये सुविधा !

बरेली, अमृत विचार। महिलाओं की सुविधा को ध्यान में रखते हुए रेलवे प्रशासन द्वारा एक महत्वपूर्ण कदम उठाया गया है। बरेली जंक्शन पर महिला यात्रियों के लिए अब मुफ्त में सैनेटरी नैपकिन पैड उपलब्ध कराए जाएंगे। यह सुविधा महिला यात्रियों की स्वच्छता और स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए शुरू की गई है। इसके तहत जंक्शन परिसर में कुल पांच स्थानों पर सैनेटरी पैड वेंडिंग मशीनें लगाई गई हैं, जहां से महिलाएं निशुल्क पैड प्राप्त कर सकती हैं।
महिलाओं की सुविधा के लिए पहल
बरेली जंक्शन के मुख्य वाणिज्य निरीक्षक (सीएमआई) सय्यद इमरान चिश्ती ने बताया कि महिला यात्रियों को निशुल्क सैनेटरी नैपकिन उपलब्ध कराने की यह पहल रेलवे प्रशासन की ओर से की गई है। कई बार देखा जाता है कि यात्रा के दौरान महिलाओं को मासिक धर्म के दौरान स्वच्छता संबंधी समस्याओं का सामना करना पड़ता है, खासकर तब जब वे अचानक इस स्थिति में आ जाती हैं। इस पहल का मुख्य उद्देश्य महिलाओं को एक सुरक्षित और सुविधाजनक यात्रा अनुभव प्रदान करना है।
इन स्थानों पर लगाई गई मशीनें
महिलाओं को आसानी से यह सुविधा मिल सके, इसके लिए जंक्शन परिसर में पाँच मशीनें लगाई गई हैं। ये मशीनें निम्नलिखित स्थानों पर उपलब्ध हैं:
पेड वेटिंग हॉल (जहाँ यात्री पैसे देकर आराम कर सकते हैं)
जनरल वेटिंग हॉल (जहाँ आम यात्री प्रतीक्षा करते हैं)
प्लेटफार्म नंबर दो पर स्थित महिला शौचालय
प्लेटफार्म नंबर चार पर स्थित महिला शौचालय
एक अन्य प्रमुख स्थान जहाँ महिलाओं की अधिक आवाजाही रहती है
इन मशीनों की स्थापना से महिला यात्रियों को अब स्टेशन पर मासिक धर्म के दौरान होने वाली समस्याओं से राहत मिलेगी।
महिला यात्रियों के लिए राहत
बरेली जंक्शन उत्तर रेलवे के प्रमुख स्टेशनों में से एक है, जहाँ रोज़ाना हजारों यात्री यात्रा करते हैं। इनमें बड़ी संख्या में महिला यात्री भी होती हैं, जिनमें छात्राएँ, नौकरीपेशा महिलाएँ, गृहणियाँ और अन्य यात्री शामिल हैं। अक्सर लंबी यात्रा के दौरान महिलाओं को मासिक धर्म की स्थिति में उचित सुविधा नहीं मिल पाती, जिससे उन्हें असहजता होती है। रेलवे प्रशासन की यह पहल महिलाओं की स्वच्छता और सुविधा सुनिश्चित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।
कैसे काम करेंगी ये मशीनें?
ये मशीनें पूरी तरह से स्वचालित हैं और महिलाओं को केवल एक बटन दबाकर मुफ्त में सैनेटरी नैपकिन प्राप्त करने की सुविधा देंगी। इसके लिए किसी भी प्रकार का भुगतान नहीं करना होगा। यह सुविधा हर महिला के लिए उपलब्ध रहेगी, चाहे वह किसी भी वर्ग की यात्री हो।
स्वास्थ्य और स्वच्छता को बढ़ावा
महिलाओं की स्वच्छता और स्वास्थ्य को बनाए रखना समाज की सामूहिक जिम्मेदारी है। सरकार और प्रशासन द्वारा समय-समय पर महिलाओं की सुरक्षा और स्वास्थ्य संबंधी योजनाएँ चलाई जाती हैं। बरेली जंक्शन पर शुरू की गई यह योजना भी इसी दिशा में एक प्रभावी कदम है। यह न केवल महिला यात्रियों को राहत देगा, बल्कि उन्हें जागरूक भी करेगा कि स्वच्छता उनके स्वास्थ्य के लिए कितनी महत्वपूर्ण है।
यात्रियों की प्रतिक्रियाएँ
इस सुविधा को लेकर महिला यात्रियों में खुशी देखने को मिली। कई महिलाओं ने रेलवे प्रशासन की इस पहल की सराहना की। बरेली से लखनऊ जाने वाली एक छात्रा ने कहा, "अक्सर सफर के दौरान अचानक पीरियड्स आ जाने से हमें असहज महसूस होता है, लेकिन इस तरह की सुविधा से हमें बड़ी राहत मिलेगी।"इसी तरह, एक नौकरीपेशा महिला ने कहा, "यह एक बहुत अच्छी पहल है, क्योंकि यात्रा के दौरान हमें कई बार इन समस्याओं का सामना करना पड़ता है और स्टेशन पर ऐसी सुविधाएँ उपलब्ध नहीं होती थीं। अब हमें चिंता करने की ज़रूरत नहीं होगी।"
अन्य स्टेशनों पर भी होगी व्यवस्था?
रेलवे प्रशासन की इस पहल के बाद अब अन्य स्टेशनों पर भी ऐसी सुविधाओं की माँग उठने लगी है। उम्मीद है कि भविष्य में रेलवे अन्य प्रमुख स्टेशनों पर भी महिलाओं के लिए ऐसी ही सुविधाएँ प्रदान करेगा। इससे न केवल महिलाओं की स्वच्छता और स्वास्थ्य को लाभ मिलेगा, बल्कि उन्हें एक सुरक्षित और आरामदायक यात्रा का अनुभव भी प्राप्त होगा।