बांदा में हत्या के आरोपी दो भाई हुए गिरफ्तार

बांदा। उत्तर प्रदेश में बांदा जिले के कोतवाली क्षेत्र में पुलिस ने मंगलवार को हत्या के आरोपी दो सगे भाइयों को गिरफ्तार कर करीब नौ महीने पहले हुये हत्या के मामले का पर्दाफाश कर दिया। अपर पुलिस अधीक्षक लक्ष्मी निवास मिश्र ने मंगलवार को बताया कि पिछली 26 फरवरी को जमालपुर गांव निवासी गया प्रसाद …
बांदा। उत्तर प्रदेश में बांदा जिले के कोतवाली क्षेत्र में पुलिस ने मंगलवार को हत्या के आरोपी दो सगे भाइयों को गिरफ्तार कर करीब नौ महीने पहले हुये हत्या के मामले का पर्दाफाश कर दिया। अपर पुलिस अधीक्षक लक्ष्मी निवास मिश्र ने मंगलवार को बताया कि पिछली 26 फरवरी को जमालपुर गांव निवासी गया प्रसाद कुशवाहा (55) की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज की गयी थी।
जबकि सात मार्च को गांव के बाहर सड़क किनारे एक नरमुंड पड़ा मिला था। जिसके डीएनए परीक्षण में शव की शिनाख्त गया प्रसाद यादव के तौर पर की गयी थी। उन्होंने बताया कि मामले की जांच के दौरान पुलिस ने शक क आधार पर गांव के रामकिशोर यादव के पुत्र राजेश व शिवाकांत उर्फ रमाकांत को हिरासत में लेकर पूछताछ की और सख्ती बरतने पर दोनो ने अपने जुर्म का इकबाल कर लिया।
पढ़ें: बाबरी विध्वंस की बरसी पर मथुरा में किसी कार्यक्रम की इजाजत नहीं
अभियुक्तों ने पुलिस को बताया कि वर्ष 1985 में उनके ताऊ की हत्या गयाप्रसाद ने अपने भाई स्वामी दीन के साथ की थी और न्यायालय से बरी हो गए थे। बड़े होने पर गया प्रसाद शराब के नशे में उन्हें अक्सर ताने मारता रहता था। जिससे झुल्ला कर उन्होंने इस कृत्य को अंजाम दिया।
अखिलेश यादव का बुंदेलखंड में प्रचार अभियान आज से…
समाजवादी पार्टी (सपा) के अध्यक्ष अखिलेश यादव उत्तर प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर बुधवार को बुंदेलखंड में बांदा से पार्टी का प्रचार अभियान शुरू करेंगे। सपा के मीडिया प्रकोष्ठ से मिली जानकारी के अनुसार अखिलेश बुंदेलखंड में तीन दिवसीय दौरे की शुरुआत बांदा में समाजवादी विजय रथ यात्रा के माध्यम से करेंगे। उनके यात्रा कार्यक्रम के अनुसार वह आज हेलीकॉप्टर से सुबह 11 बजे बांदा स्थित पुलिस लाइन पहुंचेंगे। यहां विजय रथ यात्रा में शामिल होकर जनसंपर्क करते हुये वह बांदा में राजकीय इंटर कालेज मैदान में एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे।