बरेली कॉलेज में पकड़े गए तीन नकलची, एक के पास मिला स्मार्टफोन

बरेली, अमृत विचार। एमजेपी रुहेलखंड विश्वविद्यालय की मुख्य परीक्षा में बरेली कॉलेज में शुक्रवार को तीन नकलची पकड़े गए हैं। इनमें से एक छात्र के पास से स्मार्टफोन मिला है। वह मोबाइल फोन में नकल के फोटो खींचकर लाया था। दो अन्य छात्रों के पास पर्चियां मिली हैं। सभी का यूएफएम भरा गया है। बता …
बरेली, अमृत विचार। एमजेपी रुहेलखंड विश्वविद्यालय की मुख्य परीक्षा में बरेली कॉलेज में शुक्रवार को तीन नकलची पकड़े गए हैं। इनमें से एक छात्र के पास से स्मार्टफोन मिला है। वह मोबाइल फोन में नकल के फोटो खींचकर लाया था। दो अन्य छात्रों के पास पर्चियां मिली हैं। सभी का यूएफएम भरा गया है।
बता दें कि बरेली कॉलेज में लगातार नकलची पकड़े जा रहे हैं। शुक्रवार को भी सचल दल ने सुबह की पाली में निरीक्षण किया। इस दौरान बीकॉम के दो छात्रों को नकल करते पकड़ लिया गया। उनके पास गेस पेपर की पर्चियां थीं। इसके बाद सचल तृतीय पाली में निरीक्षण किया तो बीकॉम का एक छात्र को स्मार्टफोन के साथ पकड़ा गया। सचल दल ने स्मार्टफोन की नकल के स्क्रीनशॉट लेकर यूएफएम के साथ अटैच कर रिपोर्ट विश्वविद्यालय भेज दी है।
पेपर लीक की चल रही जांच
मुरादाबाद में बीकॉम का पेपर लीक मामले की जांच मुरादाबाद का पुलिस कर रही है। इस मामले में जल्द कार्रवाई हो सकती है। वहीं विश्वविद्यालय आंतरिक जांच करा रहा है। जांच रिपोर्ट के बाद जिस स्तर से पेपर लीक हुआ उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
इस मामले में किसी न किसी कॉलेज या वहां के शिक्षक की भूमिका संदिग्ध प्राप्त हो रही है, क्योंकि विश्वविद्यालय से पेपर गोपनीय रूप में जाते हैं और कॉलेज में स्ट्रॉन्ग रूम में रखे जाते हैं। सचल दलों को कई बार कई महाविद्यालयों में स्ट्रॉन्ग रूम में कमियां मिली हैं। इसके अलावा सीसीटीवी कैमरे भी बंद मिले हैं। इनकी रिपोर्ट भी लगातार विश्वविद्यालय भेजी जा रही है।
यह भी पढ़ें- बरेली: टिसुआ में मालगाड़ी के खुले डाले से टूटा शंट सिग्नल, मचा हड़कंप