शाहजहांपुर: केंद्र की तीन के बजाय आठ साल की उपलब्धियां गिना गए खन्ना

अमृत विचार, शाहजहांपुर। प्रदेश के वित्त एवं संसदीय कार्य मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने बुधवार को केंद्र में आठ वर्ष पूरे करने वाली भाजपा सरकार की उपलब्धियों का बखान किया। वैसे तो केंद्र सरकार की उपलब्धियां गिनाने का दायित्व लोकसभा सदस्य (सांसद) अरुण कुमार को मिलना चाहिए था, लेकिन वह प्रेसवार्ता के दौरान मौजूद भी …
अमृत विचार, शाहजहांपुर। प्रदेश के वित्त एवं संसदीय कार्य मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने बुधवार को केंद्र में आठ वर्ष पूरे करने वाली भाजपा सरकार की उपलब्धियों का बखान किया। वैसे तो केंद्र सरकार की उपलब्धियां गिनाने का दायित्व लोकसभा सदस्य (सांसद) अरुण कुमार को मिलना चाहिए था, लेकिन वह प्रेसवार्ता के दौरान मौजूद भी नहीं रहे। जबकि वही केंद्र सरकार के प्रतिनिधि हैं।
खास बात यह भी रही कि कैबिनेट मंत्री ने मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल की तीन वर्ष की उपलब्धियां गिनाने के बजाय पहले कार्यकाल को भी शामिल करते हुए आठ साल का लेखा-जोखा प्रस्तुत किया। जबकि पहले पांच साल का हिसाब-किताब उसी कार्यकाल में गिनाया जा चुका है।
विकास भवन सभागार में कैबिनेट मंत्री खन्ना ने किसानों की ऋण माफी, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि, पारदर्शी किसान सेवा योजना, गन्ना किसानों का भुगतान, ग्रामीण सड़क योजना समेत कई अन्य योजनाओं की जानकारी दी। बताया जिले में 70779 किसानों का 427 करोड़ 18 लाख की ऋण माफी की गई। पीएम किसान सम्मान निधि योजनांतर्गत 460953 किसानों को 795 करोड़ 58 लाख 60 हजार रुपए वितरित किए गए।
वहीं पारदर्शी किसान सेवा योजनांतर्गत 132711 किसानों को आठ करोड़ 90 लाख 32 हजार रुपए से लाभान्वित किया गया। इतना ही नहीं 536 सोलर फोटोवोल्टाइक इरीगेशन पंपों की स्थापना में 600 करोड़ 46 लाख 66 हजार रुपए व्यय किए गए। उन्होंने बताया कि जनपद में पिछले आठ सालों में 158509 किसानों को 5035 करोड़ 19 लाख रुपयों का भुगतान किया गया।
जनपद में निराश्रित और बेसहारा 9964 गोवंशों को संरक्षण देते हुए उनके भरण-पोषण के लिए नौ करोड़ 28 लाख की विततीय सहायता उपलब्ध कराई गई। मंत्री ने बताया कि ग्रामीणों की सुविधा को देखते हुए केंद्र सरकार ने अनूठी पहल करते हुए घरौनी योजना शुरू की, जिसके माध्यम से गांवों में लोगों के घरों की चौहद्दी चिन्हांकित की जा रही है। जनपद में अब तक 442 गांवों की घरौनियां तैयार की जा चुकी हैं। मनरेगा के तहत आठ सालों में 258143 ग्रामीणों को कार्य उपलब्ध कराया गया।
इसके साथ ही पीएम स्वनिधि योजनांतर्गत 13183 पथ विक्रेताओं को लाभांवित किया गया। रोजगार सृजन कार्यक्रम के तहत 205 इकाइयां स्थापित कर 1500 लोगों को आत्मनिर्भर बनाया गया। वहीं, 7173 युवाओं को रोजगार मेले के माध्यम से रोजगार उपलब्ध कराया गया।
कैबिनेट मंत्री खन्ना ने बताया कि कोविड की संभावना को देखते हुए 300 ऑक्सीजन बेड, 28 आईसीयू बेड, 22 वेंटीलेटर बेड और पांच ऑक्सीजन प्लांट स्थापित किए गए। उज्ज्वला योजना के तहत जनपद में 376738 परिवारों को कुकिंग गैस कनेक्शन दिए जा चुके हैं। प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना में 54 मार्गों का निर्माण कराया गया।
साथ ही 56797 ग्रामीणों तथा 12842 शहरी लोगों को प्रधानमंत्री आवास योजना से लाभान्वित किया गया और 2354 मजरों का विद्युतीकरण कराया गया। इस अवसर पर जिला सहकारी बैंक के चेयरमैन डीपीएस राठौर, डीएम उमेश प्रताप सिंह, एसपी एस आनंद, सीडीओ एसबी सिंह, एडीएम प्रशासन राम सेवक द्विवेदी, सहायक पुलिस अधीक्षक सरवणन टी आदि अधिकारीगण मौजूद रहे।
इसे भी पढ़ें- शाहजहांपुर: धर्मस्थलों से उतारे गए लाउडस्पीकर स्कूलों को कराए गए दान