शाहजहांपुर: अर्द्ध नग्न अवस्था में मिला युवक का शव, नहीं हो सकी शिनाख्त

शाहजहांपुर: अर्द्ध नग्न अवस्था में मिला युवक का शव, नहीं हो सकी शिनाख्त

शाहजहांपुर/तिलहर, अमृत विचार: गर्रा में एक युवक का शव अर्द्ध नग्न अवस्था में मिलने से सनसनी फैल गई। पुलिस ने शव बाहर निकलवाया। शव दो-तीन पुराना बताया जाता है। शव की शिनाख्त नहीं हो पाई।

शुक्रवार की दोपहर 12 बजे पुलिस चौकी नगरिया मोड़ क्षेत्र में रिंग रोड पर स्थित गर्रा नदी में एक युवक का शव देखा गया। राहगीरों ने तिलहर थाना पर सूचना दी। प्रभारी निरीक्षक राकेश कुमार एवं चौकी प्रभारी सुकेंद्र यादव सिपाहियों के साथ पहुंचे और शव बाहर निकवाया।

पुलिस ने शव की शिनाख्त कराने का प्रयास किया, लेकिन शिनाख्त नहीं हो पाई। मृतक की उम्र 25 साल और शव अर्द्धनग्न अवस्था में था, जोकि टी शर्ट पहने हुए था। शव दो-तीन दिन पुराना बताया जाता है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि शिनाख्त कराने के लिए फोटो सोशल मीडिया पर डाल दिया गया है।

यह भी पढ़ें- शाहजहांपुर में जानलेवा हमले के दोषियों को आजीवन कारावास, जुर्माना