रामपुर : वन विभाग ने की कार्रवाई, प्रतिबंधित शीशम के पेड़ काटने पर वसूला तीस हजार का जुर्माना

रामपुर/स्वार, अमृत विचार। तालाब की भूमि मे खड़े प्रतिबंधित छह शीशम व अन्य पेड़ों को रातों रात प्रधान ने कटवाकर लकड़ी मंडी मे बेच दिया। सूचना पर पहुंची वन विभाग की टीम ने नापतौल कर प्रधान से 30 हजार रुपये का जुर्माना वसूल किया है। तहसील क्षेत्र के गांव गुलड़ पीपलसाना में तालाब किनारे सरकारी …
रामपुर/स्वार, अमृत विचार। तालाब की भूमि मे खड़े प्रतिबंधित छह शीशम व अन्य पेड़ों को रातों रात प्रधान ने कटवाकर लकड़ी मंडी मे बेच दिया। सूचना पर पहुंची वन विभाग की टीम ने नापतौल कर प्रधान से 30 हजार रुपये का जुर्माना वसूल किया है।
तहसील क्षेत्र के गांव गुलड़ पीपलसाना में तालाब किनारे सरकारी भूमि पर चार शीशम व एक गुलड़ का पेड़ काफी पुराने खड़े थे। दो दिन पूर्व प्रधान ने तालाब किनारे खलिहान मे खड़े चार शीशम व गुलड़ के पेड़ों को प्रधान ने मजदूरों से कटवाकर ट्रैक्टर ट्राली में पेड़ों को लादना शुरु करवा दिया।
जिस पर पड़ोसी खेत स्वामी ने पेड़ो को काटने का विरोध किया तो प्रधान मनोज कुमार ने काटे गये पेड़ों को ट्रैक्टर ट्राली में थाने ले जाने की बात कही लेकिन तालाब के किनारे काटी लकड़ी को थाने न ले जाकर लकड़ी को नगर में लगने वाली लकड़ी मंडी मे बेच दिया। जिसका वीडियो भी वायरल हो गया। जिस पर किसान ने तहसीलदार अवनीश कुमार व वन रेंजर मुजाहिद हुसैन को सूचना दी।
वन रेंजर ने वन दरोगा राजकुमार को जांचकर कार्रवाई के निर्देश दिए। जिस पर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंच गई। नापतौल कर प्रधान मनोज कुमार से 30 हजार रुपये का जुर्माना बसूला है। वन रेंजर मुजाहिद हुसैन ने बताया कि प्रतिबंधित शीशम के चार पेड़ काटने की सूचना मिलने पर प्रधान से जुर्माना काटकर तीस हजार रुपये की धनराशि वसूली गई है।
ये भी पढ़ें:- अयोध्या: इसे हॉस्टल कहें या तबेला… सौ से अधिक छात्र एक ही हॉल में रहने को मजबूर, जानें वजह