रायबरेलीः मवेशी से टकराए बाइक सवार, एक की मौत, दो गंभीर

रायबरेलीः मवेशी से टकराए बाइक सवार, एक की मौत, दो गंभीर

रायबरेली। कोतवाली क्षेत्र के चड़रई चौराहे के निकट मवेशी से टकराकर बाइक सवार तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जिसमें घायल एक अधेड़ को सीएचसी पहुंचते ही डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया, वहीं गंभीर रूप से घायल एक अधेड़ महिला को सीएचसी से प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया …

रायबरेली। कोतवाली क्षेत्र के चड़रई चौराहे के निकट मवेशी से टकराकर बाइक सवार तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जिसमें घायल एक अधेड़ को सीएचसी पहुंचते ही डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया, वहीं गंभीर रूप से घायल एक अधेड़ महिला को सीएचसी से प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा है।

क्षेत्र के पट्टी रहस कैथवल गांव निवासी दिनेश कुमार 25 वर्ष अपने पिता रामकिशोर 55 वर्ष व मां शिवकुमारी 52 वर्ष को बाइक से लेकर शनिवार की शाम अमेठी जनपद के फुरसतगंज पोटई गांव गया हुआ था और सोमवार की दोपहर बाद घर वापस लौट रहा था, तभी सड़क पार कर रहे मवेशी से बाइक की जोरदार भिड़ंत हो गई।

घटना में बाइक सवार तीनों लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, राहगीरों की मदद से घायलों को सीएचसी लाया गया जहां रामकिशोर को डॉक्टरों ने देखते ही मृत घोषित कर दिया, जबकि शिवकुमारी को प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है।,घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लिया है।

सीएचसी अधीक्षक डॉ. मनोज कुमार शुक्ला ने बताया कि दुर्घटना में घायल एक अधेड़ को मृत अवस्था में सीएचसी लाया गया था, जबकि दो अन्य घायलों में एक अधेड़ महिला को जिला अस्पताल रेफर किया गया है एक अन्य घायल का इलाज किया जा रहा है।
कार्यवाहक कोतवाली प्रभारी रामराज कुशवाहा ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा गया है।विधिक कार्यवाही की जा रही है।

यह भी पढ़ें:-रायबरेलीः छात्र-छात्राओं ने हाथ में तिरंगा लेकर अमृत महोत्सव का किया गुणगान