बरेली: मंडी के जिला प्रबंधक ने उधार मांगने पर दी एनकाउंटर की धमकी

जिला प्रबंधक ने बेटी की शादी के लिए उधार लिए थे रुपये

बरेली: मंडी के जिला प्रबंधक ने उधार मांगने पर दी एनकाउंटर की धमकी

बरेली, अमृत विचार। डेलापीर नवीन गल्ला मंडी के जिला प्रबंधक रहे महेंद्र गर्ग पर युवक ने उधार मांगने पर एनकाउंटर कराने की धमकी का आरोप लगाया है। जिला प्रबंधक ने बेटी की शादी के लिए दो लाख रुपये उधार लिए थे। बारादरी थाना पुलिस ने दो आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है। महेंद्र गर्ग वर्तमान में संत कबीर नगर में तैनात हैं।

बारादरी थाना क्षेत्र के मेगा सिटी के रहने वाले वीरेन्द्र यादव का आरोप है कि पीसीएफ डेलापीर नवीन गल्ला मंडी में जिला प्रबंधक रहे महेन्द्र गर्ग ने बेटी की शादी के लिए दो साल पहले दो लाख रुपये उधार लिए थे। आरोप है कि जब उन्होंने रुपये वापस मांगे तो उन्होंने रुपये लौटाने को कहा तो वह नाराज हो गए और उनकी पत्नी का भुगतान रोक दिया। उनकी पत्नी पीसीएफ में परिवहन ठेकेदार हैं। 

आरोप है कि महेंद्र ने अपने परिचित सुरेश यादव से फोन करके ढाई लाख रुपये लिए लेकिन भुगतान नहीं किया। जब उन्होंने चार लाख पचास हजार रुपये वापस मांगे तो पुलिस वाले के साथ मिलकर एनकाउंटर कराने की धमकी दी। पुलिस ने जिला प्रबंधक और उसके साथी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है।

ये भी पढे़ं-बरेली: ठेला लगाने के विवाद में युवक की हत्या कर शव बेड में छिपाया, पुलिस ने चार आरोपियों को हिरासत में लिया