बरेली: चुनाव में गड़बड़ी रोकने से पहले 85 हजार लोगों पर कार्रवाई

बरेली: चुनाव में गड़बड़ी रोकने से पहले 85 हजार लोगों पर कार्रवाई

बरेली, अमृत विचार। जिले में चुनाव के दौरान किसी तरह की गड़बड़ी न हो, इसके लिए पुलिस-प्रशासन की ओर से अब तक अलग-अलग मामलों में 85 हजार लोगों पर कार्रवाई की है। इसके अलावा हिस्ट्रीशीटर और गैंगस्टरों की लगातार निगरानी की जा रही है।

पुलिस ने संभावित 85149 व्यक्तियों पर धारा-107 व 116 की कार्रवाई की। इनमें से 68845 व्यक्तियों को धारा-116 के तहत पाबंद किया गया। इसके अलावा 2247 व्यक्तियों को धारा-151 के तहत गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया गया, जबकि 2094 व्यक्तियों पर धारा-110 जी और 71 व्यक्तियों पर गुंडा एक्ट की कार्रवाई की गई। इसके अलावा 42 अपराधियों को गैंगस्टर एक्ट में जेल भेजा गया।

अब तक 814379 वाहनों की चेकिंग कर 7923050 का चालान किया गया। इसके अलावा 403 व्यक्तियों को गिरफ्तार करते हुए 5901.06 देसी शराब, 117.9 लीटर अंग्रेजी शराब, 442 लीटर अपमिश्रित शराब बरामद की गई। इसके अलावा अन्य अपराधों में भी कार्रवाई की गई।

ये भी पढे़ं- बरेली: नोडल अधिकारी का आदेश बेअसर, सेटेलाइट बस अड्डे से नहीं हटाया अतिक्रमण