रायबरेलीः छात्र-छात्राओं ने हाथ में तिरंगा लेकर अमृत महोत्सव का किया गुणगान

रायबरेलीः छात्र-छात्राओं ने हाथ में तिरंगा लेकर अमृत महोत्सव का किया गुणगान

रायबरेली। देश की आजादी की 75 वी वर्षगांठ हर्षोल्लास पूर्वक मनाने के लिए अमृत महोत्सव समिति के तत्वाधान में इन्हौना मार्ग स्थित स्वदेश सरस्वती विद्या मंदिर से ब्लाक परिसर तक तिरंगा यात्रा निकाली गयी। इस दौरान 75 मीटर तिरंगे के साथ विद्यालय के छात्र छात्राओं, शिक्षक शिक्षिकाओं सहित कस्बे एवं क्षेत्र के गणमान्य लोगों ने …

रायबरेली। देश की आजादी की 75 वी वर्षगांठ हर्षोल्लास पूर्वक मनाने के लिए अमृत महोत्सव समिति के तत्वाधान में इन्हौना मार्ग स्थित स्वदेश सरस्वती विद्या मंदिर से ब्लाक परिसर तक तिरंगा यात्रा निकाली गयी। इस दौरान 75 मीटर तिरंगे के साथ विद्यालय के छात्र छात्राओं, शिक्षक शिक्षिकाओं सहित कस्बे एवं क्षेत्र के गणमान्य लोगों ने यात्रा में सहभागिता दिखाई।

बताते चले कि देश की आजादी में सर्वस्व न्यौछावर करने वाले शहीदों एवं स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों की कुर्बानियों से आजाद हुए भारत की 75 वी वर्षगांठ को अमृत महोत्सव के रूप में मनाते हुए सोमवार क़ो स्वदेश सरस्वती विद्या मंदिर क़े विद्यार्थियों एवं शिक्षक सदस्यों द्वारा 75 मीटर तिरंगे झंडे को लेकर यात्रा निकाली गयी। यात्रा के तहसील गेट पहुंचने पर अधिवक्ताओं सहित दुकानदारों ने तिरंगे झंडे के सम्मान में पुष्प वर्षा कर अपना सम्मान प्रकट किया।

इस दौरान भाजपा जिला अध्यक्ष सुधा अवस्थी ने कहा क़ी कार्यक्रम का उद्देश्य गुलामी क़ी जंजीरों में जकड़ी भारत माता को आजादी दिलाने वाले मतवालों को नमन करना हैं तथा आने वाली पीढ़ी को इस आजादी क़ो संभाले रखने की बागडोर सौंपना हैं। इस मौके पर सरदार फतेह सिंह, रमेश अवस्थी, रामप्रताप सिंह, विनीत सभासद, सूर्यकांत अवस्थी, रामअभिलाष, विनोद बाबा, वन्दना सिंह, विवेक पांडे सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

परिषदीय स्कूलों की क्रीड़ा प्रतियोगिता में जामू के बच्चों का रहा दबदबा

जिले के सण्डीला ब्लॉक के मलेहरा न्याय पंचायत स्तरीय क्रीड़ा प्रतियोगिता का आयोजन उच्च प्राथमिक विद्यालय जामू में किया गया। क्रीड़ा प्रतियोगिता का उद्घाटन डाइट मेंटर युवराज सिंह ने किया। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें:-हरदोई: परिषदीय स्कूलों की क्रीड़ा प्रतियोगिता में जामू के बच्चों का रहा दबदबा