पीलीभीत: सोशल मीडिया पर निगरानी के दावे फेल, एक और विवादित पोस्ट

पीलीभीत: सोशल मीडिया पर निगरानी के दावे फेल, एक और विवादित पोस्ट

पीलीभीत, अमृत विचार। सोशल मीडिया पर निगरानी करने के पुलिस के दावे एक बार फिर खुराफातियों ने फेल साबित कर दिए। फेसबुक पर देवताओं से जुड़ी एक एडिट की हुई आपत्तिजनक फोटो पोस्ट कर दी गई। जिसके संज्ञान में आते ही हिंदू संगठनों से जुड़े तमाम कार्यकर्ता सुनगढ़ी थाने पहुंचे और शिकायत की। आरोपी शहर …

पीलीभीत, अमृत विचार। सोशल मीडिया पर निगरानी करने के पुलिस के दावे एक बार फिर खुराफातियों ने फेल साबित कर दिए। फेसबुक पर देवताओं से जुड़ी एक एडिट की हुई आपत्तिजनक फोटो पोस्ट कर दी गई। जिसके संज्ञान में आते ही हिंदू संगठनों से जुड़े तमाम कार्यकर्ता सुनगढ़ी थाने पहुंचे और शिकायत की। आरोपी शहर का ही रहने वाला बताया जा रहा है। पुलिस ने जांच कर कार्रवाई का आश्वासन दिया।

पिछले कई दिनों से पुलिस की ओर से सांप्रदायिक सौहार्द बनाए रखने के लिए पीस कमेटी बैठक आयोजित कर गंगा-जमुनी तहजीब का हवाला दिया जा रहा है। सोशल मीडिया पर विवादित पोस्ट करने वालों पर कार्रवाई के दावे किए जा रहे हैं। मगर, धरातल पर मामला संज्ञान में आने के बाद भी लापरवाही बरतने का सिलसिला जारी है। जिसके चलते खुराफाती बार-बार फिजा बिगाड़ने की कोशिश करने में लगे हुए हैं।

फेसबुक पर एक व्यक्ति की ओर से देवता का एडिट किया हुआ आपत्तिजनक फोटो अपलोड कर दिया गया। यह फोटो तेजी से वायरल हुआ, जिसके बाद हिंदू संगठनों से जुड़े तमाम नेताओं की भी नजर पड़ी।

जिसके बाद आक्रोश बढ़ गया। रविवार सुबह भाजपा के सह मीडिया प्रभारी स्वतंत्र देवल, जगदीश सक्सेना, शिवसेना जिलाध्यक्ष शैली शर्मा समेत तमाम कार्यकर्ता सुनगढी थाने पहुंच गए। उन्होंने पोस्ट किए गए फोटो को इंस्पेक्टर सुनगढ़ी को दिखाते हुए धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचने की बात कही और आरोपी पर सख्त कार्रवाई करने की मांग की। पुलिस ने जांच कर कार्रवाई का आश्वासन दिया।

इसे भी पढ़ें- पीलीभीत: पुराने मुकदमे में सुलह की बात पर ले गए घर और किया दुष्कर्म