Bareilly News: बेटी को जन्म देने पर महिला और उसके परिजनों को पीटा, चार पर रिपोर्ट दर्ज

Bareilly News: बेटी को जन्म देने पर महिला और उसके परिजनों को पीटा, चार पर रिपोर्ट दर्ज

बरेली, अमृत विचार। बेटी को जन्म देने से नाराज पति ने महिला के साथ मारपीट की। महिला का आरोप है कि उससे दहेज में कार की मांग की और पति की शादी उनकी छोटी बहन से कराने की भी शर्त रखी। ससुर ने भी दुष्कर्म की कोशिश की। महिला थाना में शिकायत करने पर आरोपी समझौता करने के बहाने घर पर ले गए और मारपीट की। शिकायत पर किला पुलिस ने पति समेत चार आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है।

किला थाना क्षेत्र निवासी महिला ने बताया कि उसका विवाह स्वालेनगर निवासी एक युवक के साथ हुआ है। उसके छह महीने की बेटी है। बेटी को जन्म देने के बाद से ही पति, ससुर, सास और ननद उत्पीड़न करने लगे। कहा कि बेटी को जन्म दिया है, तो मायके से कार लेकर आ। 

आरोप है कि पति ने कहा कि हम लोगों को बेटी नहीं बेटा चाहिए, इसलिए अपनी छोटी बहन से शादी करा दे। विरोध करने पर ससुरालियों ने मारपीट की। एक मई को महिला थाना में शिकायत की। जहां ससुराल वालों ने पुलिस कर्मियों के सामने समझौते का आश्वासन दिया और उसे घर ले गए। वहां सभी ने उसके साथ मारपीट की। ससुर ने दीवार में सिर मारकर फोड़ लिया और झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी दी।

ये भी पढे़ं- Bareilly News: वीआईपी ड्यूटी में डॉक्टर, इलाज के लिए भटक रहे मरीज